वो एक युवती है उसके हिस्से में आया तो बस अकेलापन ,
मेरे हिस्से में कुछ रूहानी आया है ,
वो बस जूझती रही खालीपन से ,
मेरे हिस्से में गद्दारी , बेवफाई , धोखा , रुसवाई , तनहाई , बेरुखी, न जाने और क्या क्या आया है ।-
शाम का जश्न मनाने लगे है ।
मेरे इफ्तियार में जो है
वो इस्तेखार में नहीं है ,
जो मेरे ऐतबार में है
वो इजहार में नहीं है ।-
मेरे इल्म में नहीं था क्या लुट सकता है
अब मेरे इल्म में है क्या नहीं लुट सकता ,
मैं लूट लू महफिल जब चाहूं ,
जो लूटा जा सके वो मै लूट नहीं सकता ।
Viii-
Hum bhi bade saleeke se jeete the ,
Hanste the hansaate the ,
Fir dakhal diya kuchh logo ne jindagi me humari aur sab kuchh chheen liya-
Jo Dushman humko harake Ameer hogye ,
Dosti gar tum karte to Raja hote-
#Be_the_example #
Either you will become a symbol of encouragement
Or you will become a symbol of fear
But I will become the symbol of both ...-
Daleelein dee gayi thi Hume achhe banne ki ,
Majboor Kiya gya bura banne ko
Wahh teri kudrat-
Ek katra nhi bacha h achhayi ka mujhme,
Buraayi kise kehte h to tabahi meri dekho-
राहों मे मंजिल थी मगर हम कम ज़र्फ नही,
किसी और की धुन मे रहना गवारा न समझा,
तू किनारा करता गया मेरी हर पहल से
फिर भी खुद को आवारा न समझा,
मेहमां ही तो है सब यहाँ, किसी न किसी पैमाने पे
तुझे रूह मे उतार लिया था, पर तूने इशारा न समझा ,
ले आते सारे जहाँ की चकाचौन्ध तेरे कदमो मे
तूने कभी मन हमारा न समझा-
उसके नाम के हर अजनबी से,
मै बड़े सलीके से बात करता हूँ,
अगर ये सबूत नहीं तो फिर क्या है ?-