लोग मेरे बारे मैं कितने भी ग़लत अंदाज़े लगा लें,
मेरी नीयत, मेरा अल्लाह जानता है।।
मे अपने अच्छे या बुरे की सफाई किसी को नहीं देता,
मेरा अल्लाह जानता है, मैं कौन हूँ ।।-
#Ethical hacking
मैंने अपनी औकात को बडे़ करीब से देखा ।।
तो पता चला कि चंद सांसे हैं और वोह भी,
अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त की मोहताज है ।।-
ये नवाज़िशें, ये इनायते, गम-ऐ-दो-जहान से छुड़ा दिया ।।
गम-ऐ-मुसतफा तेरा शुक्रिया, मुझे जीना मरना सिखा दिया।।
गम-ऐ-मुसतफा तेरा शुक्रिया ||
गम-ऐ-मुसतफा तेरा शुक्रिया ||
गम-ऐ-मुसतफा तेरा शुक्रिया ||
-
अगर आप जानवरों को खिला नहीं सकते, उनकी देखभाल नहीं कर सकते, तो उन्हें मारो भी मत, दर्द उन्हें भी होता है, पर वो बेजुबान किसी से कह नहीं सकते, उनका जीवन हमसे ज्यादा दुखदाई होता है ।।-
हम तोहीद की आड़ मे तोहीन नहीं करते..।
और इश्क़ की आड़ मे शिर्क भी नहीं करते..।
क्यूंकि हम-
तोहीन वाले भी नहीं..।
शिर्क वाले भी नहीं..।
हम तोहीद वाले है..।
और इश्क़ वाले है..।-
बड़े इसरार पोशीदा हैं इस तनहा पसंदी में ।
यह मत समझो के दीवाने जहनदीदा नहीं होते ।
ताज्जुब क्या अगर रिफाकत दुनिया तुझसे नाखुश है।
बहुत से लोग दुनिया में पसंददीदा नहीं होते ।-
Dear All,
Always Remember That It could be our Last Ramadan.
प्रिय, हमेशा याद रखें कि यह हमारा अंतिम रमजान हो सकता है।-
Duniya ki Izzat Maal se hai..!!
Or Aakherat ki Izzat Accche Aamaal se hai.!!-
If we extend one step towards Allah.
Then Allah moves thousand steps towards us.-