यूँ घुट -घुट कर न जी तू ऐ ज़िंदगी
कभी तो कुछ बोलने की कोशिश
कर तू ऐ ज़िदगी
कोई शब्द न बोल सके तो कोई
बात नहीं
बस कुछ आवाज़ तो कर
तू ऐ ज़िन्दगी-
जिंदगी तो आसुओं का एक प्याला है
जो हम पी रहे है, वे तो आंसू ही हैं
कभी-कभार शायद जीवन में
सुख की थोडी सी झलक भी मिलती है;
लेकिन वह भी संयोग-निर्भर है ।
इसलिए उसके भी हम मालिक नहीं
कब जिदगी हम पर मुस्कूरा देगी,-
गुलाब दिवस की आप सबको..
शुभ कामनाएँ...
आप सब की ज़िंदगी में..
गुलाब जैसे फूल और..
गुलाब की पंखुड़ियाँ खिलखिलाती रहें..-
सामने वाले को पहचानने का हुनर
सिर्फ आपमें हे
थैंक यू 🙏 अल्पू मैडम
हमे बेटी जैसा मान देने के लिए 🙏🙏
में आपको प्यारीमासी से ही बुलाऊंगी।
आपको ढेरो प्रणाम-
With us
After almost a year you have come🙌
Hiee shree 💓very happy to see you here
Now please keep coming friend 👭-
निशोउ के शिवा मुझको
ना परमेश्वर चाहिए....…......
मैं सुहागन रहूं अगले जन्मों में
मुझे मेरा ही वर चाहिए......
करवा चौथ की अनंत शुभकामनाएं
सभी सुहागनों को...❤️🙏🌹-
ये किताबी नहीं,
जीवन का गणित है .
यहाँ दो में से एक गया
तो कुछ नहीं बचता
चाहे जीवन साथी हो..
या दोस्त...🙏-
देवी शैलपुत्री की आराधना के साथ आज से नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है। मेरी कामना है कि उनकी कृपा से हर किसी का जीवन सुख, सौभाग्य और आरोग्य से परिपूर्ण हो।
-
नंदनंदन नंदलाला प्यारौ आठहुँ पहर बजावै मुरली।
कदंब की डारि नीचे ठारे मोरपंख सिर धरै वनमाली।
सुनै मुरली की धुन प्यारी धेनू अपनो मारग भूली।
मोर मुकुट पीतांबर धारी ऐसहूँ जादू करै डारी।-