यकीन
मैं बैठा खुद के साथ हूँ ,
फिर भी कुछ जुदा सा है ।
तुम पास नहीं हो मेरे ,
तुम्हारे होने का सिलसिला सा है ।
मैं जिंदा हूँ ये मुझे मालूम है,
सांस नहीं चल रही ऐसा गुमान सा है।
किससे कहें अब ये सब बातें ,
मेरे सिवा मुझे कोई जानता कहाँ है ।
उसे बताया सब मैंने बहुत बार ,
उसने देखा तो था मुझे पर सुना कहाँ है ।
किसी और से उम्मीद कैसे करें ,
खुद से ही दिल डरा सा है।-
जुनून इतना है कि
तुम्हारी खातिर आग पर चल जाए।
जुनून इतना है कि
तुम कहो तो आग पर ठहर जाए।-
In my hands forever
It's title is my life.
I tried to read it
Because I don't have any other choice.
Though I gain something and loose other
But I have paid the price.-
यहाँ भी कोई नहीं,
जो हमें बचा पाए ।
हम तो खामख्वाह ही
इश्क के दरिया में डूबने आए।-
आसमां के चांद से कल मुलाकात हुई
गुपचुप गुपचुप कुछ बात हुई।
चांद बोला मौसम सुहाना है
मुझे रात भर चक्कर लगाना है।
क्यों न आज तुम मेरे साथ रहो।
कुछ मेरी सुनो कुछ अपने जज़्बात कहो।
मैंने कहा ना बाबा ना
मुझे अब जाना है।
मेरा जो पर्सनल चांद है।
आखिर उसको भी तो चेहरा दिखाना है।-
ज्यादा अकेला कौन है ?
वह जिसके आसपास कोई नहीं है।
या
वह जिसके आसपास सब है
लेकिन उसको समझने वाला कोई नहीं है।-
इतने दिनों बाद जो मिले हो
तुम ही कहो तुमसे, क्या बात करे?
अब ये तो हो नहीं सकता
देखकर गुजर जाये तुमको,
और न उफ्फ की आवाज़ करें।
-