Richa Thakur   (Richa Thakur)
618 Followers · 59 Following

read more
Joined 13 August 2020


read more
Joined 13 August 2020
5 MAY AT 21:51

मैंने प्रेम को
समझने के लिए

न देखी फिल्में
न पढ़ी कविताएं
न सुनी संगीत

परन्तु
मैंने समझा प्रेम को
तुम्हारे एक तरफ़ा प्यार
और इंतज़ार के बाद..✍🏻

-


4 MAY AT 14:16

सायली छंद

अपने
व्यस्त दिनचर्या
से फ्री होकर
आना मेरे
पास

चाहती
हूं गले
लग कर कहना
दिल की
बात

-


3 MAY AT 22:48

ये मेरे नाम के आगे ब्लू राइट टिक (✅) लग गया मतलब मैं वेरिफाइड राइटर हो गई।
अब इसका क्या मतलब है और क्या फायदा है ?? 🙄🙄🤔🤔

-


2 MAY AT 19:54

माना सब कुछ होता नही है पैसा
लेकिन बहुत कुछ कर नही सकते पैसे के बिना

रिश्ते बन तो जाते हैं पैसे के बिना
लेकिन टिक नही सकते पैसे के बिना

व्यंजनों को देख सकते हो पैसे के बिना
लेकिन खा नही सकते पैसे के बिना

प्रेमी/प्रेमिका को देने के लिए गिफ्ट देख सकते हो पैसे के बिना
लेकिन खरीद कर दे नही सकते पैसे के बिना

हजारों ख़्वाब देख सकते हो पैसे के बिना
पूरा कर नही सकते पैसे के बिना।

-


1 MAY AT 13:35

Paid Content

-


30 APR AT 17:31

Guy's ऐसा कौन सा ऐप है जहां मैं अपनी ये छोटी छोटी रचनाएं लिख कर पैसा कमा सकते हैं 🙈🙈🤣🤣

अनुभवी और जानकार लोग कॉमेंट करें 👇🏻👇🏻

-


30 APR AT 10:00

Paid Content

-


29 APR AT 11:20

माना कि सब कुछ छिपाना नही अच्छा
लेकिन हर बात सबको बताना नही अच्छा।

हर किसी को पराया समझना नही अच्छा
लेकिन हर किसी को अपना बनाना नही अच्छा।

लोग दबाते हैं दुखती नब्ज़ को पहले
हर नब्ज़ का राज सबको बताना नही अच्छा।

विषम परिस्थितियों से लड़ने वाला फौलाद बनो
हर शख़्स के आगे गिड़गिड़ाना नही अच्छा।

-


28 APR AT 18:29

प्रेम करना जितना सरल है
निभाना उतना ही कठिन है
तुमसे मिल कर जाना
प्रेम में स्पर्श ज़रूरी नही होता
दूरियां मायने नही रखती
प्रेम में त्याग और समर्पण
सबसे ज्यादा जरूरी होता है
प्रेम बंधन रहित होता है
प्रेम एक दूसरे को स्वतंत्र
रखता है
प्रेम कभी न खत्म होने वाला
एक संवेग है
और मुझे यकीन है तुम्हारे प्रति
उपजा मेरा यह संवेग
तुम्हारे लिए कभी
न ख़त्म होगा।

-


26 APR AT 10:34

मेरे मरने के बाद
अनगिनत राज
दफ़न हो जाएंगे
मेरे ही साथ

क्योंकि बहुत
कुछ न मैं किसी
से बता ही पाई
और न ही कागज़
पर उतार ही पाई।

-


Fetching Richa Thakur Quotes