मेरी दुआ में इतना असर हो कि तू बेवक्त खो जाए,
मैं आऊं तेरे ख़यालों में और तू बदनाम हो जाए।
-
Richa Srivastava
(Richa Srivastava©)
66 Followers 0 Following
Words are less than my intensity, still exploring my density.😇
Joined 1 January 2019
16 HOURS AGO
12 MAY AT 20:25
उसकी आंखों से मुझमे साँस आती है,
उसकी लबों से मुझमे मुस्कान,
चाँद बिखेरता है मेरे नूर को,
उसमे बसती है मेरी जान।
Love you❤️❤️
-
10 MAY AT 19:18
दम घुट रहा वफ़ा का, तू साँस बन जा,
ना धड़कन सुनाई दी, आवाज़ बन जा।
-
6 MAY AT 20:28
वो आंच सा है जिसके लिए साँस आती है,
मेरी धड़कन की आवाज़ हवा भी सुनाती है।
-
5 MAY AT 18:54
वो मुझ में रौशनी सा रेहता है अंधेरों में भी,
किनारों सा बसता है लेहरों पे भी।
-
2 MAY AT 17:51
बारिश पड़े जो धरती पर तो चेहेक जाते हैं,
हम तो तेरे ख़यालों से भी बेहेक जाते हैं।
-
1 MAY AT 10:17
RICHA'S LAW
Deciding about a decision is more like procrastinating it.
-