Praise me to revive, I am being lazy,
Surprise by your presence, I am being hazy.
-
मेरे इन्तेज़ार का ईनाम सा है,
एक लड़का मेरे शेहेर में गुमनाम सा है।
-
बाज़ारी इश्क़ की देख कर सेहेमते हैं,
वो मिला भी नहीं जिसको खोने से डरते हैं।
-
साँसें जपती नाम तेरा,
हूँ तुझमें मैं मलंग,
वरदान क्या मांगू तुझसे,
जो तू है मेरे ही संग,
है सरोवर सा लहू मेरा,
संगमरमर जैसा रंग,
तू दिखता है या मैं
आईना भी है दंग,
हर चीज़ मेरी तुमसे शुरू,
तुमपे ही ख़तम।
हर हर महादेव 🔱❤️
-
जुनून-ए-उल्फत हर बार किया है,
काश कभी मिल जाए जिससे प्यार किया है।
-
वो चेहरे पर मरता है मेरे चेहरा छुपा कर,
डर लगता है कहीं वही न हो मरती थी जिस पर।
-
बोझिल है दिल आज, तू हल्का कर दे,
रुकी है बात आंखों में, तू छल्ला कर दे।
-
Love flow from his name,
He supports when I drain,
He is the mechanism of my being,
I am a portrait in his frame.
Love you Shiv ❤️
-
न हुआ तुम सा कोई जहां में कभी,
हम तुमको ख़ुदा ही समझते हैं,
तू जो हँस के देख ले एक दफ़ा ,
सौ बार सनम हम मरते हैं,
तुझे छू दूँ तो कुछ मुझे हो जायेगा,
जो ना पेहले हुआ मुझको,
कि हो ना जाए प्यार तुमसे मुझे,
बेहद बेशुमार तुमसे मुझे।
(My lyrics)
-