I know his exist but never shows up,
He gives me hints but never close up.
-
कोई सुबह थी शब में सुकून मिल गया,
फिर रहे थे बेमकसद जुनून मिल गया,
वो केहते हैं आशिक़ी मामूली बात है,
किया तो लगा कोई महरूम मिल गया।
-
मेरे ज़ख्म की दवा हो तुम,
जो उम्मीद दे वो दुआ हो तुम,
जीती हूँ कैसे पूछा जो किसी ने,
मैंने कहा हवा हो तुम।
-
Beneath every struggle there is some air,
My share of heart beat shows your care,
In love it's magical, in love it's fair.
-
कोई याद करता है आबाद होने के लिए,
हम फ़रियाद करते हैं याद होने के लिए।
-
तू चोरनी है चांदनी का, नूरियत चुराता है,
तेरे नजरों की तारीफ़ से चांद भी शर्माता है।
-
लेहरों पर तेरा नाम लिखा था, तन्हाई बिखेर न दे,
तू भीड़ बन कर आजा, सूनापन खरीद न ले।
-
तेरे बिना सुकून भी साज़िश लगती है,
तेरे संग तकल्लुफ़ भी सुकून,
तेरे संग इश्क़ का खुलासा जो कर दिया,
हर पल एक बेसब्री है,
है हर पल एक जुनून।
-
कुछ तो बात थी निगाहों में तेरी हाय,
दिल को कुछ देर और देखना था,
पर सासों से नज़रें सुलझ न पाए।
-
तू रात में आ कभी बरसात की तरह,
दिल भीग जाए उम्मीद से ऐसे आस की तरह।
-