Richa Srivastava   (Richa Srivastava©)
67 Followers 0 Following

Words are less than my intensity, still exploring my density.😇
Joined 1 January 2019


Words are less than my intensity, still exploring my density.😇
Joined 1 January 2019
10 HOURS AGO

I know his exist but never shows up,
He gives me hints but never close up. 


-


14 HOURS AGO

कोई सुबह थी शब में सुकून मिल गया,
फिर रहे थे बेमकसद जुनून मिल गया,
वो केहते हैं आशिक़ी मामूली बात है,
किया तो लगा कोई महरूम मिल गया। 

-


7 SEP AT 18:35

मेरे ज़ख्म की दवा हो तुम,
जो उम्मीद दे वो दुआ हो तुम,
जीती हूँ कैसे पूछा जो किसी ने,
मैंने कहा हवा हो तुम।

 

-


4 SEP AT 18:03

Beneath every struggle there is some air,
My share of heart beat shows your care,
In love it's magical, in love it's fair.

-


2 SEP AT 16:35

कोई याद करता है आबाद होने के लिए,
हम फ़रियाद करते हैं याद होने के लिए।

-


30 AUG AT 20:17

तू चोरनी है चांदनी का, नूरियत चुराता है,
तेरे नजरों की तारीफ़ से चांद भी शर्माता है। 

-


29 AUG AT 18:38

लेहरों पर तेरा नाम लिखा था, तन्हाई बिखेर न दे,
तू भीड़ बन कर आजा, सूनापन खरीद न ले। 

-


29 AUG AT 18:25

तेरे बिना सुकून भी साज़िश लगती है,
तेरे संग तकल्लुफ़ भी सुकून,
तेरे संग इश्क़ का खुलासा जो कर दिया,
हर पल एक बेसब्री है,
है हर पल एक जुनून। 


-


28 AUG AT 21:11

कुछ तो बात थी निगाहों में तेरी हाय,
दिल को कुछ देर और देखना था,
पर सासों से नज़रें सुलझ न पाए।

-


27 AUG AT 19:22

तू रात में आ कभी बरसात की तरह,
दिल भीग जाए उम्मीद से ऐसे आस की तरह। 

-


Fetching Richa Srivastava Quotes