काश उसने समझा होता
मेरे दिल के हाल को
मैं आज भी उस कशमकश में हूं
कि उसकी कौन सी बातें झूठी थी
और किन बातों को सच्चा समझो-
Richa Saraf
(®icha $araf)
21 Followers · 11 Following
अपनी ज़िंदगी अपनी मर्ज़ी से जीए
Joined 22 March 2020
2 MAR 2022 AT 15:03
11 FEB 2022 AT 13:31
अर्ज़ किया है...
उनकी यादें हमारे दिल के हर कोने में समा गई हैं
और वही काटो की तरह चुभ रही हैं-
6 FEB 2022 AT 22:21
आज तो भगवान बड़े प्रसन्न होए होंगे
संगीत की महारानी स्वर्ग जो पहुंची हैं-
25 JAN 2022 AT 22:40
और तुमने क्या सोचा था
कि रोएंगे तेरे आगे
अरे नहीं
बिल्कुल नहीं...
अब तो अकेले ही अच्छे है हम
हर दर्द को अपना लिया
कोई शिकवा नहीं
बस थक कर रोकते है
लेकिन अब भटकना छोड़ दिया-
25 JAN 2022 AT 22:34
तुम हज़ार बार रूठे
तो भी मनाएंगे
मगर मोहब्ब्त में कोई और
आया तो फिर जाने देंगे
-
24 JAN 2022 AT 3:35
सच में बड़ा रुलाती हैं
एक अलग ही मंजर दिखाती हैं
सोया जाता नहीं
ख्वाबों के डर से
और जागने पर भी
बेचैनी महसूस
कराती हैं
-
23 JAN 2022 AT 22:20
अरे तुम खुश हुए
मुझे बेबस हाल में देख कर
तो भी कोई शिकवा नहीं
तुम खुश होए
वही काफ़ी है
हमारे लिए-