✨Chemistry पढ़कर एक बात समझ आई है
कि जब नया Bond बनता है
तो पुराना टूट जाता है ✨🤍😊-
और जब मैंने,
उनके लहजे में अपने लिए बदतमीजी देखी,
तो मैंने उनके लगाएं सारे इल्जाम कबूल कर लिए,
और खुद को दूर कर लिया॥ 🫥🤍-
जहां छिपाने को रहे जरा कुछ भी वहा सच नहीं है,
तुम मेरे सवालों को टाल दो,
यानि मेरा तुम पर कोई हक नहीं है,
बहुत खूबसूरत धागों को भी देर नहीं लगता उलझते,
और ये कहना तुम्हारा जो समझना हैं समझो,
मतलब तुम मुझे कुछ नहीं समझते,🤌💔-
डर नहीं लगता मुझे मेरे अकेलेपन से,
उसे तो मैं सीने से लगा कर सोती हूं,
डर तो मुझे उन रिश्तो से लगता है,
जिन्हें पाकर भी खो देती हूं, 😔✨-
एक समझदार व्यक्ति को उम्र भर केवल एक ही बात से ठगा जाता है
"तुम तो समझदार हो, तुम्हें समझना चाहिए"...🥀😔
बात सच hai na...☘️-
Zindagi aasan Nahin Hoti
Use aasan banana padta hai.
kabhi dua Kar ke
Kabhi Sabar Kar ke.
Kabhi bardasht Kar ke
Kabhi kuch nazar andaaz Kar ke.
🤍❤️🖤-
लहजा समझ आ जाता है मुझे हर किसी का... !!
बस उन्हें शर्मिंदा करना मेरे मिजाज में नहीं... !!-
किरदार में कुछ इतनी सच्चाई रखिए कि...
जब आईने से रू-ब-रू हो तो नजरे शर्मिंदा न हो...!!
😌🤍✨-
लोग तोल देते हैं चंद बातों पर किरदार,
बारी अपनी हो तो उन्हें तराजू नहीं मिलता...!!
🤨💯✨
-