Richa Rai   (Anamika Rai)
8 Followers · 5 Following

read more
Joined 1 May 2019


read more
Joined 1 May 2019
24 JUN 2020 AT 21:50

सुनो न यार
Plz हंसते रहा करो न आप
अच्छा लगता है
मिलता है दिल को अनंत सुकून
और एक अद्भुत सा एहसाह
जैसे नन्ही कुमुदनी को
हल्के से हवा छू कर जाती हो
और वो झुक कर अभिवादन करती
यूं इठलाती हो
जैसे अच्छा लगता हो
हवा को उसका यूं इठलाना
तो plz हंसते रहा करो ना
अच्छा लगता है।❤️


-


24 JUN 2020 AT 13:04

नहीं तो कहकर
यूं बैठ जाना
सही है क्या
अरे नदी के रास्ते में
हो लाखों कंकड़
या खड़ा हिमालय
वो अपना मार्ग बदलती हैं
रूकती कभी नहीं
गिरना उठना
चलना और फिर गिरना
ये नियति है
नहीं तो
नहीं तो कहकर
यूं बैठ जाना
सही है क्या

-


24 JUN 2020 AT 12:40

होता ही तभी है
जब life की
ढंग से लगनी
होती है !😀😀
🙏

-


22 JUN 2020 AT 10:02

अभिव्यक्ति लोगों से जुड़ने का
एक सरल माध्यम है
लेखन विचारों व भावनाओं की
अभिव्यक्ति ही तो है
जो बेजान पन्नों को
अभिव्यक्ति मात्र से
जीवंत कर देता है।

-


21 JUN 2020 AT 21:18

जो दिल से आ लगी है
जिन्दा रहने की ख्वाहिश
मर सी गई है
लोग हम पर
तबीयत से मुस्कुराते हैं
हमको इशारों में
दिवालिया बताते हैं
जबसे खोया है तुमको
सीने में एक चुभन सी है
कैसे बताए ये दिल की लगी है
जो दिल से आ लगी है💔

-


21 JUN 2020 AT 21:06

वो खुद की बेपरवाही को
भूल कहते हैं
और हम जो पूछ लेते हाल
हर वक़्त उनका
कमबख्त हमें emotional_fool कहते हैं।
People_will_always_treat_u
According_to_their_औकातानुसार।😊

-


20 JUN 2020 AT 19:56

Because
Love brings the best
In you
But u brings out
The worst in me☹️

-


20 JUN 2020 AT 13:06

हम छोटे घर
और बड़े दिल वालों को जनाब
हमें अपने ही मां बाप से मिलने के लिए
Appointment नहीं लेने पड़ते

-


20 JUN 2020 AT 12:08

It's nourish you
With all problems
& Difficulties
& Makes u able
To be hero of ur own life😎

-


20 JUN 2020 AT 8:40

When my mother
Comes with
A glass of creamy milk😍

-


Fetching Richa Rai Quotes