प्यार मोहब्बत मिट गया, चटुकारिता चहुँ ओर
बगुले करते राज अब, गया हंस का दौर.-
Richa Pandey
(© ऋचा पाण्डेय)
1.3k Followers 0 Following
Click on this link to Subscribe my youtube channel 👇
Joined 7 July 2020
23 AUG 2020 AT 14:40
23 AUG 2020 AT 11:13
दो औरतें आज़ औरत को
नीचा दिखा रही थी
दूजी बेटी हुई किसी घर
अफ़सोस ज़ता रहीं थी.-
23 AUG 2020 AT 10:14
साँप से भी ज़हरीला
ज़हर उगलते हैं
मेरा वो मतलब नहीं था
दो मुँहे झट से कहते हैं.-
22 AUG 2020 AT 19:25
बिना मतलब के
बेतुके सवाल कर देती हूँ
ख़ामोशी हज़म नहीं होती
इसलिये बवाल कर लेती हूँ.-
22 AUG 2020 AT 10:58
Online, last seen
का व्यापार बना दिया,
मोहब्बत के रखवालों ने
महबूब को चौकीदार बना दिया.
-
22 AUG 2020 AT 10:05
वोट देन को लयि गए, ट्राली भर बुढ़वा जवान
प्रधान जी टेटन भर रहे, गाँव मचा घमासान.-
22 AUG 2020 AT 9:55
कुछ बेपरवाह लफ्ज़
कुछ अश्क़ आईने सा हो,
जब पडूँ गले तेरे
ज़ुनूँ मयखाने सा हो .-
22 AUG 2020 AT 9:22
कहीं कोने में दुबका
कोई ख़्वाब बाकी है,
समंदर में है एक कागज़ की क़श्ती
चलाने के लिये हवा की चाल बाकी है.-