Roses are red
Sky is blue ,
But how do we forget
Sky can be pink and roses can be blue too ?
Nights are dark
Day is bright ,
But don't you ever have
the darkest day or the brightest night ?
The domain may be finite ,
Not ofcourse the range
That's what I have learnt about tangent
& wish your brain to accept the change .-
शायद उम्र भर जीना चाहती हूं ।
_______________🍁________________
|mydi... read more
Believe in miracles but don't bargain with dedication.🌼
-
कुछ लोग दिल तोड़के जाते हैं और कुछ दिल जोड़ के ।
जब तोड़ने वाले जाते हैं कुछ वक्त बाद पता चलता है की उन लोगों का जाना कितना जरूरी था ,क्यों की ये दिल भी उस बोझ को नहीं उठा पाता है और ।
पर जब जोड़ने वाले जाते हैं ये दिल बोहत भारी लगता है , जब हमारे लिए कोई बोहत कुछ कर जाए बिन कुछ मांगे और अचानक इतना दूर चला जाये की वापस ना आये दिल कर्ज़ से भर जाता है । ना ही मौका होता है,ना वक़्त और ना वो लोग ।बस हर रोज़ एक अफसोस रहता है की कास हम भी कुछ कर पाते उस के लिए । और ये अफसोस वाला दर्द हमे वक़्त के साथ बेहतर बनाने लगता है , क्यों की वो कर्ज़ को संभाल नहीं पाते है हम तो शायद किसी और के लिए ही सही बिना मतलब कुछ करने लगते हैं । तब सुकून मिलता है ,और बोझ नहीं लगता ।
कुछ प्यार और जज्बात बोहत ही गहरा होता है, उनका होना , ना होना सब कुछ हमे हर वक़्त बस बेहतर ही बना देता है ।
-
सुनो ! बात यह है की ,
तुमसे कुछ सच्च बताना चाहते हैं ।
सपने थे , वादें थे
तुम्हारे मिलने से पहले भी कई ख्वाहिशें थे ।
हां ऐसा नहीं की तुम्ही ने ही वजह दी जीने की ,
पर तुम मिले तो ज़िन्दगी को बहाना मिल गई ,
थोड़ा और मुस्कुरानेे की ,
बेवजह खुश रहने की ,
और सपनों के साथ खुद की खयाल रखने की । 💙
-
हम गुजर जाएंगे ,
तुम गुजर जाओगे
और ये वक्त भी , है ना ?
पर हम रेहना चाहते हैं ,
तुम्हे भी रखना चाहते हैं,
इसीलिए लिखते रहते हैं ,
खत्म करने के लिए थोड़ी शुरू की थी ये सफर !
पन्नों में ही सही पर जीते रहेंगे , है ना ?
-
it always gives you chances .
Someway or other , openly or hiddenly ,
it keeps reasons for you to go on , chances to live a bit more.No matter how much miseries it gives , life always gives you hope. Life's uncertainty is itself a beauty to our curious minds.Even the dry leaves seem alive but the blossomed flowers keep regrets,
the most beautiful thing about life is it becomes what we make it.-
the peak of my dreams someday,
dreams those having
so many peaks themselves-