पुरुषों में, मर्यादा में रहने का भी संयम होना चाहिए,
स्त्री रूपवान हो, तो मन सब का मचलने लगता है।-
सबके पास एक अधूरी प्रेम कहानी है,
कुछ कही-अनकही, कुछ अंजानी है।
दर्द-ए-दिल के लिए मैंने तो कलम उठा ली,
बहुतों ने तो अभी अपनी कहानी सुनानी है।-
हां, अब अक्सर ऐसा होता है,
लोगों से लगाव तो है पर प्यार नहीं होता है ।-
तारीखों का क्या है गालिब, कल बदली थी, कल फिर बदलेंगी !
यह इश्क, मोहब्बत, इकरार क्या है यह सब ?
सब इस दुनिया से चले गए, रिश्ते भी तो हमारे कितने बदल गए,
की एक चूक क्या हुई हमसे ! तुम बस हमारे होते होते रह गए !-
And here I am, lying on my bed absentmindedly !
Thinking of you, trying to you picture you that how do you look, when you sleep. I am unable to sleep but that doesn't mean that I want you to be awake with me.
I just Crave to see you.-
Any last words for me ? She asked.
" Always be the strong woman, whom I always loved with my heart and soul. Not the weak and pathetic one, which you've become. "-
This time when we left,
There was no goodbye,
There was no tears,
There was no longing,
There was no ache,
I hope there will be no pain.
Today when we left,
There was nothing.
-
Bent down on my knee and I proposed her with a ring.
" I know I am not a good guy and I have done such terrible things in past. Will you be mine and grace the path of my life forever? I still love you. "
And she laughed. " I know, diabolical lover ! But I don't love you anymore. " She said.
I woke up with a start ! The nightmare ended.
-
लब तेरे, मिले कुछ मेरे लबों से आज इस कदर,
मैंने सिगरेट पीना छोड़ दिया, और जाना यह भी आज,
तेरे लबों का मेरे लबों पर होना, इस से बेहतर कोई नशा नहीं हैं ।
-
मैंने चाहा तुम्हे इतना की जिंदगी हो गई गुलज़ार,
लिखने क्या लगा मैं तुझ पर, सबको हो गया तुमसे प्यार!-