Renuka S Choudhary   (Season of poems (R.S.K))
1.8k Followers · 41 Following

read more
Joined 28 July 2018


read more
Joined 28 July 2018
17 JUL 2021 AT 21:51

की मोहब्बत पैरों
तले रौंदी जाएगी,,
ये.......-
इश्क,मोहब्बत की
कहानी अधूरी रह जाएगी...!

- रेणुका चौधरी

-


17 JUL 2021 AT 21:44

तेरे संग बिताए यादों को
फूलों से सजा कर रखा है,,

जब तुम आओगे तुम्हारे लिए
बाहों को फैला कर रखा है,,।

- रेणुका चौधरी

-


4 JAN 2019 AT 17:08

दिन भर तुमसे मुलाक़ात करती थी,
रातों में तुम्हारा इंतजार करती थी।
तुम्हारी यादों में खोई रहती थी,
तेरी आंखों में डूबी रहती थी।
ख्वाबों में तुम से बातें करती थी,
राहों में तुम्हारे साथ चलती थी।
तेरे दिल के धड़कन में रहती थी,
तेरी आंखों के अश्कों में बहती थी।

_ रेणुका जाट

-


27 DEC 2018 AT 22:41

चांद तारों को मिलाते है,
पूस की रात में फूल उगाते है,
हो कितन भी दिल-ए-दर्द मगर
यार को दिल खोलकर हंसाते है।


_ रेणुका जाट

-


21 DEC 2018 AT 21:15

पूस की रात में अंगीठी जलाकर रखी हैं हमनें,
देख रही हूं कितनी ठंड बचा रखी हैं उसनें?


_ रेणुका जाट

-


30 NOV 2018 AT 12:51

तेरे चेहरे के तिल का ही तो था जादू
कमबख्त पहली दफा में ही दिल चुरा लिया...


_ रेणुका जाट

-


15 NOV 2018 AT 20:30

क्या ?
क्या तुम जानते हो ?
कि मैं तुम्हें जानती हूं...!
क्या तुम पहचानते हो ?
कि मैं तुम्हें पहचानती हूं...!
क्या तुम समझते हो ?
कि मैं तुम्हें समझती हूं...!
क्या तुम सोचते हो ?
कि मैं तुम्हें चाहती हूं...!
क्या तुम्हें एहसास है ?
कि मैं तुमसे प्रेम करती हूं...
जानते हो तुम,
कि मैं वहीं पागली लड़की हूं...!

_ रेणुका जाट

-


9 FEB 2021 AT 20:31

तुम्हारी यादों का चेहरा बनकर जब भी सामने आता है,
तब-तब दिल की धड़कनों का धड़कना तेज़ कर देता है..!

- रेणुका चौधरी

-


8 FEB 2021 AT 7:27

दिल के करीब है,
तुम्हारी यादों को दिल के
कोने में सजा कर रखा है,
तेरे आने की आहट सुनाई दी और
मैंने दिल का दरवाजा खोल के रखा है..!

- रेणुका चौधरी

-


1 JAN 2021 AT 10:17

"ए जिंदगी गुजरे हुए लम्हों को याद ना कर,
पहाड़ सी जिंदगी को नफ़रत में बदनाम ना कर..,
इस साल मोहब्बत की दुनिया सबको रास आए
ख़ुदा करे नया साल चिराग़ों की रोशनी लेकर आए..!"

- रेणुका चौधरी

-


Fetching Renuka S Choudhary Quotes