Being a student of political science does not mean that who told you the meaning of politics, you can start doing politics with him.
-
जिस प्रकार एक सज्जन व्यक्ति को
सभी में सज्जनता नज़र आती है...
उसी प्रकार एक बुरे व्यक्ति को
सभी में बुराईयां नज़र आती है...
व्यक्ति का व्यक्तित्व उसके
व्यवहार और दृष्टिकोण से झलकता है...
और व्यक्ति का आचरण उसके
साहस,संयम,समझदारी पर निर्भर करता है...
जिस क्षण व्यक्ति दूसरों में
अच्छाई देखना आरंभ करता है...
उस क्षण से उसके भीतर भी
सद्गुणों का विकास प्रारंभ हो जाता है...
इसलिए नकारात्मकता को त्याग कर
सकारात्मक दृष्टिकोण अपना लेना उचित है!
-
यह दुनिया कितनी मुश्किल है औरतों के लिए... पर उसका हल पिंजरे में क़ैद हो जाना नहीं है... पिंजरा तोड़के उड़ जाना है...
This world is very difficult for women ... but locking yourself in a cage isn't the solution for that ... the solution is to break the cage and fly away
_Gunjan saxena(The kargil girl)
Gunjan saxena 1999 the kargil girl true example of bravery,she is the inspiration for millions of women.-
अपने जीवन की बागडोर
अपने हाथ में ले ली जाये...
गैरों को सौंपा
तो फ़िर गुलामी हो जायेगी...
भला कैद में भी
कोई सचमुच जिंदा होता है...
जीने का सलीका
अच्छा हो...
तो जीवन का सफ़र
भी अच्छा होता है...
वक़्त रहते ही
खुद को सावरना है...
मोहब्बत हो जाये जो
दिलो-जान मेहबूब पर हारना है...
-
क्यों? हर घड़ी
एक नया सवाल बुनते हो...
सब जानते हो
फ़िर भी अंजान बनते हो...
-
मौसम सब अच्छे होते है
वर्षा हो या शीत
बसंत हो या ग्रीष्म..
हमको वक़्त के साथ
चलना सिखाते है...
बसंत की बाहर
पतझड़ की मार में
जीना सिखाते है...
मौसम सब अच्छे होते है
क्योंकि बदलाव है जरूरी
इसकी अनुभूति कराते है...
यदि आप विपरीत परिस्थिति को
अपने अनुकूल करने में माहिर है
तो मौसम सब अच्छे होते है...
वक्त आपका अच्छा है
तो लोग बहुत अच्छे होते हैं...
हां! मौसम सब अच्छे होते हैं....
_ RenukaPandey
-
हुस्न का दीदार
बंद करदे शहजादे..
जरा दिल की गहराईयो को नाप..
मिल जायेगी तुझे तेरी शहजादी...
पहले खुद का पता ठिकाना तो जान...-
हर दर्द ज़ख्मों के नहीं होते...
कभी कभी दर्द इस बात पे होता है...
की सबको बया नहीं कर सकते...
हर कोई अगर आपकी भावनाओं का मान रखे तो
दर्द की वास्तविक परिभाषा कैसे समझ आएगी?! 😇
-