दोस्ती..! जीने का प्यार और मस्ती...!
-
मैं क्या करू
मुझे हर लम्हें से इश्क हो जाता है
वो लम्हा चाहें तेरा हों या मेरा
मैं क्या करू
हर लम्हें कीं धड़कन मुझे सुनाई देती है और अपनी बात मुक्कमल हों जाती है
मैंने तो सिर्फ एक लम्हें का हाथ थामा था
कहां पता था ऐसे लम्हों से भरी, पूरी ज़िंदगी बीत ज़ाती है ❤️-
जिन्हें तन्हाई विरासत मे मिलीं हों
उन्हें पता होता है
भीड़ का क्या करना है-
Look , the rains are watching you thru window,
Now Your soul gets thirsty
Busting clouds will remind you someone for you get lusty
You feel shy when you think having a seat
See the magic of your heart falls short of beats 💓 ✨️-
These clouds are holding chunks of secrets
They define us easily but absolutely perfect
We know the life of love on this planet
Thus, God connected us and we became soulmates-
भरी समुंदर मे रहके भी प्यासा हूँ मैं
अपनी दिलबर की आँखों मे डूब जानें कों तरसा हू मैं
वह राह ताकती है मेरी ,बेचैन निगाहों से
अनजान सी घबराहट है उसके दिल की आवाजों मे
कहीं वो पल ना आ जाये हमारी बिदाई का
कहीं पल ना थम जाये हमारे मिलने का
अजीब-सा रुख है यहा हवाओ के
साँस लेता हु जब भी
लगता है भवंडर मे फंसा हु एक ही सवाल के
प्यार मैंने जिससे किया वो कोई और था
आज मैं जिस प्यार से खुद कों मिला हू वो कोई और है
बस एक ही सवाल है जिंदगी से
क्यु वो कोई और है...-
दिवानी सी एक कली की गुंजाईश कुछ और है
दिल की दर्पन मे एक कोमल सी ख्वाहिश कुछ और है
तेरी पनाह मे दीवानगी को मैंने मेहसूस किया है
तेरी चाहत के दस्तूर मे मेरा जहां खिला है
ये कारवाँ कुछ अलग सा है
जो मेरे दिल के बेहद्द करीब सा है
प्यार से कहा वाकिफ़ था दिल हमारा
तेरे दिल की महक ने ये रूप खिलासा है
शांत एक नदी मे उठा एक तुफान सा
जहा प्यार ने दिल की गहराई से मोहब्बत को पुकारा है-
बादलों के भीतर छुपा हुआ एक राज
बारीश की नमी से बंधा हुआ साज
तड़पाती ऐसी जमीन-आसमान कों और पाती है खुशी
जैसे किसी मासूम के नर्म होटों की बंधी सी खामोशी-
When rain starts :
Many people will be looking for a raincoat
Some people will be looking for a rain quote-