तेरी रूह में हम कुछ इस कदर शामिल होने लगे हैं
की तेरे आने से ही है उसकी हिम्मत बंधी ,..
की अब ये सांसें थम सकती है पर मेरी रूह को
तू खुद से भी जुदा न कर पाएगा
बेशक खामियों का समन्दर है मुझमें पर मेरी रुह मेरा मन पाक साफ ये तू जरूर समझ पाएगा!!!
-
😊btech (civil engineer)
😊mtech (remote sensing and gis)
Meri ... read more
तेरे दर पे खड़ी ओ भोले बाबा
शिव कैलाश के सवामी ओ नील कंठधारी
बस इतना ही कहना अंत बेअंत तेरी माया
ओ मेरे भोले बाबा यूही सदा मेरे संग रहना
न भटकू राह कभी तू इतना करम मुझपर रखना।।
बाबा भोलेनाथ सबकी इच्छा पूरी करे।।
जय भोलेनाथ ।। जय महाकाल ।।
-
आज थोङी बिगङी है
कल फिर संवार लेगें
जिंदगी ही तो है
जो भी होगा संभाल लेगें ।।-
अब इतना भी सीधे बनने और सादगी का ज़माना नहीं रहा
कोई वक़्त गुजारता जाए और हम प्यार समझे।।
-
पिता शब्द का मोल लफ़्ज़ों में
बता पाना मुश्किल है ,
जिस मजबूत नींव पर टिके है पैर मेरे ,
वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे है।-
दर्द से मत डर कुछ अलग कर
दर्द का सामना कर कुछ अलग कर आगे बढ़
जिंदगी के हर मौके पर तुझे ये डर दर्द से सताएगा
और उसी दर्द का फायदा ये बिना चूके तुझे ये डर उठाएगा तुझसे कहेगा की तू आगे कुछ नहीं कर पाएगा पर क्या वो लिखकर दे पाएगा ,की तू हार जाएगा ।।
-
निकलता चाँद सभी को पसंद आता है
डूबता हुआ सूरज कौन देखना चाहता है
टूटता हुआ तारा सबकी दुआ इसलिए
पूरी करता है
क्योंकि उसे टूटने का दर्द मालूम होता है ।।।-
राधा को अपने कान्हा के प्रेम पर गुमान होना भी लाजमी था
उनके प्रेम, त्याग ,समर्पण को जो यू माथे सजोया था
-