अगर किसी चीज़ को पाने की चाहत हो,
तो उसके काब़िल होना भी उतना ही जरूरी हैं।
अन्यथा व्यर्थ के बहानों से झूठी तसल्ली
प्राप्त की जा सकती हैं,
आन्तरिक सुख नहीं।
-
Never give up 🙂
Work hard to get your aim👍
Always keep smiling not for o... read more
जिंदगी में व्यस्त रहना,
परेशान होने से कई
ज्यादा बेहतर होता हैं।-
वह भक्त हैं महादेव का, हमारे सखा श्री कृष्ण हैं।
उसे पसंद हैं सादगी हमारी, उस जैसा हमने देखा कहीं और कहां हैं।
आवाज़ सुनते ही मालूम हो जाती हैं हमारी सारी हालत जिसे,
उस जैसा हमें आज तक समझ पाया कौन हैं।-
the originality of a
thing is more beautiful
and stronger than any
other thing. But if you
going to change something
forcely then it can be
dangerous or decay.-
way of getting my aim and destination that I kept simply secret from all.
-
Come from the window of
the sky and fill the world by
your brightness. And give
the warm hug to all living
beings in this season of cold.-
practicing and focusing on that thing daily that you want to make your habit. Because practice makes a man perfect.
-
मकान भले ही पुराना हों लेकिन
उससे जुड़ी यादें ख़ास होती है।
धरती पर भी स्वर्ग का
एहसास करा जाती हैं,
माता-पिता और बड़ो की
छत्रछाया ही ऐसी होती हैं।
-
कभी-कभी जिंदगी के वह
पल ही बहुत तेज़ी से गुजर जाते हैं,
जिस पल को जीने की चाहत
हम सबसे अधिक करते हैं।
-
my mummy-papa's
hard work and struggle. And
truly blessed myself
to have such a caring
and lovely parents like them.-