Rekha Khanna   (dil_k_ahsaas)
631 Followers · 76 Following

read more
Joined 5 July 2021


read more
Joined 5 July 2021
8 HOURS AGO

कलम-ओ-स्याही की गुफ्तगू काग़ज़ चुपचाप सुनता है
दिल में अपने कई राज़ गहरे छिपा कर रखता है
शफ़ाक पन्नों पर जज्बातों के बादल गहरे रखता है
आँसूओं की नमी से फिर भी खुद को आज़ाद रखता है
कहीं कोई दाग़ धब्बा पड़ भी जाए तो तुरंत सोख लेता है
पलकों की कोरों के बांध तोड़ कर बहते जज्बातों को
यहाँ वहाँ बिखरने नहीं देता है।

दिल के एहसास। रेखा खन्ना

-


9 HOURS AGO

शफ़ाक पन्नों पर जज्बातों के घने बादल थे
स्याही का कालापन ले कर शब्दों में बरसे थे
कुछ एहसास खामोश तो कुछ बेतहाशा चीखते थे
काग़ज़ का सब्र भी देखो राज़ बना कर अपने सीने में रखते थे।

दिल के एहसास। रेखा खन्ना

-


17 HOURS AGO

जवाबों में छिपे सवाल अनेक
कुछ जवाब हैं टाल-मटोल करते
जैसे सच कहें तो बवाल कर दें
कुछ सवाल दिल पर हैं चोट करते
जैसे उनके जवाब है खून से भरे
सवालों जवाबों के इस खेल में
साधारण शब्द भी है मुश्किल दिखते
उत्तर एक हैं प्रश्न अनेक
नहीं, शायद हर प्रश्न के हैं उत्तर अनेक
हर उत्तर में छिपे हैं प्रश्न अनेक।

दिल के एहसास। रेखा खन्ना
©dil_k_ahsaas

-


22 HOURS AGO

कुछ ख्यालों ने फिर दस्तक दी है
कुछ लफ्ज़ फिर गुम है
मन के भीतर दिख रहा अँधेरा बहुत है
पर एहसास भरे लफ़्ज़ों में अपनी चमक बहुत है
एक काफिला लफ़्ज़ों का आतुर है
काग़ज़ की ज़मीं पर चलने को
बस उन लफ़्ज़ों को ढूंँढ कर लाना है
जो काफिला छोड़ ना जाने कहाँ गुम हैं
एक आंधी चली थी जज़्बातों से भरी
एक दरिया बाँध तोड़ बह निकला आज फिर
रूँधे गले में शायद लफ्ज़ भी सिसक सिसक कर
सो गए हैं।

दिल के एहसास। रेखा खन्ना

-


5 MAY AT 19:05

एहसासों ने धीरे धीरे खुदकुशी का रास्ता चुन लिया, जब अंधेरों ने कहा मुझे तुमसे इश्क़ हुआ ..!!

दिल के एहसास। रेखा खन्ना

-


5 MAY AT 0:49

because whenever I say to him that you are my best friend
He replies back "no I'm not because your mother told me that I am your mama".

Have you not heard the song ...
चंदा मामा दूर के
पूडे़ पकाए गुड़ के
आप खाएं थाली में
मुन्ने को दे प्याली में
प्याली गई टूट
मुन्ना गया रूठ ....
Always remember .... I am your mama.

😁😁😁😁

Rekha Khanna

-


4 MAY AT 23:39

ख़ामोश लबों को लफ़्ज़ों का इंतज़ार है
दिल की बात जो कहें वो लफ्ज़ कहांँ हैं
जो बयान ना हो सके वही तो एहसास हैं ..!!

दिल के एहसास। रेखा खन्ना

-


4 MAY AT 20:06

Heart with broken bones of love

Rekha Khanna

-


4 MAY AT 18:14

‌दिल की हड्डी भी टूट गई
😃😃

Rekha Khanna

-


3 MAY AT 23:48

यूं मोमबत्तियों के‌ काफिलों से इंसाफ नहीं मिला करते
चार दिन बाद ये मोमबत्तियां भी खुद-ब-खुद बुझ जाती हैं
ये रोष और जोश जाने कहाँ चला जाता
शायद फिर एक नये हादसे के इंतजार में
वक्त की देहरी पर खड़ा रहता है
फिर एक खबर उड़ती है फिज़ाओं में
फिर एक नया हादसा उतरता है
मासूम के किरदार की कहानियां अनगिनत लेकर
और फिर रोष और जोश में कई मोमबत्तियां जल जाती हैं।
फिर रात भर काफ़िले चलते हैं
और सुबह थक कर अपने अपने घर के हो जाते हैं।

😥😥😥

दिल के एहसास। रेखा खन्ना

-


Fetching Rekha Khanna Quotes