Kumbhkaran ke baad agar koi
Dhang se soya h to wo h
Meri kismat
Sala jo vi mn ko sukoon deta hai
Usi ko zindagi se dur kr deta h 🙂🖤-
insta id reihanpr29
हाये !! उसे क्या नज़र लगेगी किसी की ..
उसके होठों के ऊपर काला तिल जो हैं...💗-
क्यों आज भी पूछे जाने पर
मेरी पसंद के रंग का सूट चुना करती हो,
जमाने को ये दिखलाती है मुझे जानती भी नहीं
काश हम फिर से वही बन जाए,
काश हम फिर से उन्हीं राहों पर चलें
काश हम फिर से हाथ पकड़ पाए या
काश बस एक बार उसे मेरी याद ही आ जाए
Kash
Kash main ulgha sa hu wo aake sulgha de 🖤❣️
-
Tumse Hone wali ye ek tarafa mohbbat
Mughe kitna kch kr jati h
मै शब्दों में बयां नहीं कर सकता
किसी सीहा रात में, तारों का हौना कैसा होता हैं
तुमहारा होना ठीक वैसा सा ही है,
"मेरे अपने अंधेरो के कालिक में
किसी रोशनदान से जलता उजला हो तुम
और तुम हो , तुम्हारा होना दिल को एक बेहेद
खूबसूरत सा धोखा केह लो, दिलासा केह लो चाहें जो नाम दे दो ,
पर तुम हो
-
वो चैन से सो रहे हैं शहर बेचकर ,कोई सुहाग बचा रहा जेवर बेचकर ,बाप ने उम्र गुजार दी घरोंदें
बनाने ,में बेटा उसकी सांसें खरीद रहा है
घर बेचकर ,बर्बाद हो गये कई घर दवा खरीदने में,
कुछ लोग की तिजोरी भर गई जहर बेचकर!!-
मेरे चेहरे पर मेरी मुस्कुराहट तो देख लेते हो ,
कभी मेरी आंखों में मेरा दर्द भी देख
लिया करै।,💔🖤🥺-
""People who die by suicide don't want to
End their lives"" . They want to end their pain.-
"A girl is innocent until proven guilty."
"But A boy is guilty always ,,until proven innocent ."
Reality of our society .🙃😥😓-