Only the 'Branded' gets the attention.
-
✍️ 'Health Insurance Advisor.'
📍'Dibrugarh, Assam.India.'�... read more
अच्छा काम कभी नहीं मिटता,
सच्चे का नाम कभी नहीं मिटता।
झूठ कितना भी चलता हो ज़माने में,
सच के सामने कभी नहीं टिकता।— % &-
From the moment we met,
My life is so happy with you.
My life has all the smile,
Its been this way all with you.
With all the while,
My love has only one thing to say,
That I will love you from the heart,
Till the Earth moves on its way.— % &-
मुश्किलों की नदी पार करके,
ज़िन्दगी के नए किनारे मिलेंगे।
हम तो जीत का मज़ा तभी लेंगे,
जब लोग हमारी हार का इंतज़ार करेंगे।-
सब कुछ पहले जैसा ही है,
बस मैं थोड़ा बदल चुका हूँ।
ज़िन्दगी अब भी मदहोश है,
बस मैं थोड़ा संभल चुका हूं।-
कितनी कोशिश करें हिसाब बैठाने की,
मगर हिसाब बिगड़ ही जाता है।
ज़िन्दगी नाम है साथ चलने का,
पर हर कोई बिछड़ ही जाता है।-
सिर्फ़ महसूस किए जाते है कुछ एहसास,
कभी लिखें या कहे नहीं जाते।
मोहब्बत तो आंखों से बयां होती है,
इसे समझाने के लिए लफ़्ज़ जाया किए नहीं जाते।-
my old Music System.
was listening to me singing along with the new one.-
सफ़ेद लिबाज़ में
काले लोग देखें है हमने,
मासूम चेहरे वाले
हैवान देखें है हमने।
अब तो हैरानी नही होती किसी बात पर,
इस कलयुग में,
इंसानियत को शर्मिन्दा करने वाले,
इंसान देखें है हमने।-