माँ की एक झलक के लिए मैं हमेशा तरसती रहती हूँ, रोना चाहती हूँ
मगर तू ऊपर से देखती होगी बस इसी वजह से हंसती रहती हूँ।-
Khud hi se jeetne ki zid hai,
Khud ko hi harana hai,
Main bheed nahi duniya ki,
Mere andar ek zamana hai. ♥️-
ताकत आवाज में नहीं ,
अपने विचारों में रखों ,
क्योंकि फसल बारिश में होती हैं ,
बाढ़ में नहीं !!-
ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है.-
"पहन लो मास्क , कफ़न से छोटा हैं
पहन लो मास्क , कफ़न से छोटा हैं
मौत सामने खडी़ हैं , और शांत नजारा हैं
बस घर में रहो , इसमें भला हमारा हैं
चिता जलाते ही , सारे रिश्ते टूट जाते हैं
चंद दिनों में यहाँ , अपने ही अपनों को भूल जाते हैं
कोई नहीं रोता यहाँ , उम्र भर किसी के लिए
वक्त के साथसाथ , आपनो के आंसू भी सुख जाते हैं" |-
People change so fast.
Yesterday they cared.
Today they don't......
💯
-
"हौंसला और घोंसला बिल्कुल मत छोडिये , सब सही हो जयेगा, क्योंकि डर ही वाइरस हैं और विश्वास ही वैक्सीन हैं | "
-
!! 'जिन्दें को मिले ना अस्पताल ,
ना मिल रहा मुर्दो को शमशान ,
कोरोना वाइरस तो थम नहीं रहा ,
तू ही थम जा इंसान' !!
"एक युद्ध स्वयं के विरुद्ध 😷"-
Blank dp
Empty status
Hiding last seen
Empty stories
Modern way of telling
I'm not fine 😭-