reet   ("रीत")
158 Followers · 25 Following

कुछ अनकही बातें कहने की कोशिश में हूँ,
बेपरवाह हो के दिल को आज सुनने की कोशिश में हूँ।
Joined 30 March 2018


कुछ अनकही बातें कहने की कोशिश में हूँ,
बेपरवाह हो के दिल को आज सुनने की कोशिश में हूँ।
Joined 30 March 2018
16 JUL 2021 AT 21:43

गुज़रते जा रहे हैं जो मौसम जिंदगी के,
कैसे वापस उन्हें लाओगे।

-


28 AUG 2020 AT 22:44

That is free from all regrets.

-


28 AUG 2020 AT 22:41

जाने इतना अंजान कैसे बना जाता है कि सिर्फ कर्त्तव्य नज़र आएं और उम्मीदें नज़रंदाज़ हो जाएं।

-


20 AUG 2020 AT 19:23

हर वेदना को, हर भाव को, जो समझ ले हृदय के आभाव को।
है उसी में संपूर्णता,बस वही प्रेम का आधार है।

-


14 AUG 2020 AT 19:21

जो नाता दिल से दिल का हुआ है,
बस वही प्रेम है जो कन्हैया तुमसे हुआ है।

-


14 AUG 2020 AT 18:33

कैसे किया होगा वो दिखावा हमको चाहने का,
जो आज नफ़रत के सिवा कोई रिश्ता नहीं रखते।

-


14 AUG 2020 AT 18:30

खफा हर सख्श ऐसे है,
कि कोई जागीर रख ली हो,
है शिकवे हज़ार ऐसे,
कि हमने ही दुनिया छीन ली हो।

-


14 AUG 2020 AT 18:27

है बाकी बहुत कुछ एक बार सोच लो
वो पुरानी डायरी एक बार देख लो,
एक अजनबी से तुम्हारा खास बन जाना,
"जान" बनने तक का सफर एक बार देख लो,
Classes से डेट पे जाना, फिर गिफ्ट में rose का लाना,
वो सिलसिला हमारी शरारतों का एक बार देख लो।
बिन मौसम बरसात की में भी भीग जाना,
फिर चाय की चुस्की एक साथ लगाना।
कितनी हसीन थी वो शाम कि दिल आज भी जी उठता है,
पुरानी यादों के किस्से एक बार फिर से सुन लो।

-


13 AUG 2020 AT 20:02

दर्द के कई मंज़र इन आँखों ने देख लिए,
अपने ही दिल के टुकड़े हज़ार कर दिए,
मगर जब संभालना चाहा तो इल्ज़ाम ही मिला,
वो ऐसा ही था ये सबने तय कर दिया।

-


10 AUG 2020 AT 19:04

घर अब घर नहीं रहा।
यादें सहेजने का एक कोना हो गया है
तुम्हारे जाने के बाद कुछ ख़ास नहीं बचा है,
मेरे पास तुम्हारा न होना ही रह गया है।

वो खुशबू जो हर कोने में बसती थी,
तुम्हारा जाना वो रूमानियत भी ले गया है,
महज़ बेबसी ही रह गयी है अब हाथ में,
जो मेरा था कभी,किसी और का हो गया है।

-


Fetching reet Quotes