Reena Sri   (❤️Reena sri❤️(Bhairvi)❤️)
250 Followers · 36 Following

read more
Joined 15 January 2020


read more
Joined 15 January 2020
2 AUG AT 20:01

सुनो न,
तुम्हें कितना समझाये,
ये हमे समझ नहीं आता,
ख़ुद डूब जाए तुझमें,
या ख़ुद में समा ले तुझको,
ये समझ नहीं आता,
दिल करता है खो जाए,
इस कदर एक दूजे में,
जिसे ख़ुद समझ न पाए हम,
रूबरू बैठे रहे हम की,
ख़ुद को भूल जाए हम………!!!

-


31 JUL AT 16:56

आप किसी के लिए,
कितना ही अच्छा करने की सोच लो,
लेकिन सामने वालो की सोच,
आप कभी नहीं बदल सकते,
क्युकी सामने वाला अपनी सोच से ही सोचता है …….!!!

-


28 JUL AT 21:32

और भी खूबसूरत हो जाता है,
वो दिल की गहराइयों में उतर के,
मेरी रूह के हर तार को छू जाता है …..!!!

-


28 JUL AT 21:25

तेरा मेरा एक होना न लिखा,
फिर धड़कनों में तेरा नाम क्यों बसा,
तू जागीर था अगर किसी और की,
तो मेरी रूह का हिस्सा तू कैसे बना ……!!!

-


26 JUL AT 14:43

Lots of opportunities,
Lots of pain,
But if lost ll never regain…..!!!

-


23 JUL AT 20:52

तड़प भी मैं और तेरा सुकून भी मैं …..!!!

-


19 JUL AT 11:37

तो ख्याली पुलाव पकाते रहते है,
फिर उनको देखते देखते ही,
हम गहरी नींद में सो जाते है ……!!!
😀😜

-


19 JUL AT 11:27

हर वक्त दिल को,
हौले हौले बहलाती है,
न पूरी होती है,
न अधूरी ही कहलाती है……!!!

-


17 JUL AT 12:52

आओ अपनी कुछ बातें,
कुछ मुस्कुराने की,
कुछ आँसुओ की बरसातें,
कुछ तेरी कुछ मेरी,
भुली बिसरी सी यादें……!!!

-


16 JUL AT 10:12

हल्की सी ठेस से ही,
हर बार बिखर जाता है,
हम चाहे या न चाहे,
दिल की वो पानी फिर
आँखो के आँसू में बदल जाता है ………!!!

-


Fetching Reena Sri Quotes