सुनो न,
तुम्हें कितना समझाये,
ये हमे समझ नहीं आता,
ख़ुद डूब जाए तुझमें,
या ख़ुद में समा ले तुझको,
ये समझ नहीं आता,
दिल करता है खो जाए,
इस कदर एक दूजे में,
जिसे ख़ुद समझ न पाए हम,
रूबरू बैठे रहे हम की,
ख़ुद को भूल जाए हम………!!!-
2-Dont need followers who loves to play follow ... read more
आप किसी के लिए,
कितना ही अच्छा करने की सोच लो,
लेकिन सामने वालो की सोच,
आप कभी नहीं बदल सकते,
क्युकी सामने वाला अपनी सोच से ही सोचता है …….!!!-
और भी खूबसूरत हो जाता है,
वो दिल की गहराइयों में उतर के,
मेरी रूह के हर तार को छू जाता है …..!!!-
तेरा मेरा एक होना न लिखा,
फिर धड़कनों में तेरा नाम क्यों बसा,
तू जागीर था अगर किसी और की,
तो मेरी रूह का हिस्सा तू कैसे बना ……!!!
-
तो ख्याली पुलाव पकाते रहते है,
फिर उनको देखते देखते ही,
हम गहरी नींद में सो जाते है ……!!!
😀😜-
हर वक्त दिल को,
हौले हौले बहलाती है,
न पूरी होती है,
न अधूरी ही कहलाती है……!!!-
आओ अपनी कुछ बातें,
कुछ मुस्कुराने की,
कुछ आँसुओ की बरसातें,
कुछ तेरी कुछ मेरी,
भुली बिसरी सी यादें……!!!-
हल्की सी ठेस से ही,
हर बार बिखर जाता है,
हम चाहे या न चाहे,
दिल की वो पानी फिर
आँखो के आँसू में बदल जाता है ………!!!-