Love what you have. Before life teaches u to love what u lost.
Some days will be harder than others, but it is totally fine we don't always need something beautiful instead it is about the realistic impression of making it today and surving for future... Darkest days are also a normal days and it's it not for forever.... ❤-
वही नजर में है मेरी.. लेकिन वो मुझे नजर में नहीं आता
समझाती बहुत हूँ इस दिल को. लेकिन इसे समझ नही आता-
होंठ मुस्कुराकर झूठ बोल देते हैं
ये आंखे आसूं गिरा कर झूठ पर पानी फेर देती है🌹-
Tumari juban s nikle sawalo k jawab tho tumne mil gaye
Meri aankho ki khamoshi ka kya🙂-
मैं चाहूँ भी तो वो अल्फाज ना लिख पाऊँ
जिसमें बता सकूँ की कितनी मोहब्बत है तुमसे-
Tumne pane k chakkr m tumne itna kho diya hein
Ki agr tum mile na ab tho gum hoga humne 🙂-
इस जिदंगी के सफर में लगता है बहुत कुछ छूट सा गया है
अपनों के साथ बिताया वो खुशी का पल अब हमे याद ही कहाँ है
गैरों के पीछे भागते भागते अब ये कदम थमने लगा है
अपनों के चेहरे की हंसी का कारण बनो अब शायद जीने का यही सहारा बचा है-
तुम्हें दिल का हाल बता कर कहीं तुम्हें खो ना दु
तुम गले ना लगा लेना मुझे, कहीं तुमसे मिलकर में रो ना दू-
चेहरे की हंसी अब कुछ दिखावटी सी होने लगी है
जिंदगी भी कुछ बनावटी सी होने लगी है
शब्द भी कम पडने लगे हैं मेरे अलफ़ाजो के लिए
खामोशी में भी जैसे कुछ मिलावट सी होने लगी है
दूरी बढती जाती है मंजिल से भी
अब तो लगता है जैसे कदमों में भी थकावट सी हो रही है
चेहरे की हंसी अब कुछ दिखावटी सी हो रहीं हैं
-