Reena Dechalwal   (✍ Reena Dechalwal)
57 Followers · 4 Following

From :- ""धरती धोरां री....""
Joined 3 December 2017


From :- ""धरती धोरां री....""
Joined 3 December 2017
12 FEB AT 22:40

और कितनी कोशिश करूँ मैं तुम्हें भूल जाने की,
थोड़ी कोशिश तुम भी तो करो मुझे याद ना आने की...

-


31 JAN AT 17:35

Waiting for a text,
that will never come...

-


1 OCT 2024 AT 19:23

ख़वाब देखे तो बन्द आँखों से जाते हैं,
मगर उन्हें पूरा करने में नींद उड़ जाती है।

-


17 SEP 2024 AT 21:24

अब तो फैसला होगा
या तो हम साथ रहेगें
नहीं तो फासला होगा
हमारा होगा तो पूरा होगा
अधूरा अब कुछ नहीं होगा

-


16 SEP 2024 AT 17:54

संभाल सकूं मैं खु़द को,
अब इतनी भी हिम्मत नहीं...
इतनी दफा संभाला था,
फ़िर भी मैं बिखर गई...

-


15 SEP 2024 AT 17:00

सुनो,
बहुत कर लिया तुम्हरा इंतज़ार, अब किसी और की होना चाहती हूं....
अब कुछ और मांगने नहीं आई हूं, बस तुमसे इजाज़त मांगना चाहती हूं....
वो वादा जो निभा रही हूं मैं, बस उस वादे से आज़ाद होना चाहती हूं....
रूह से जुड़ा रिश्ता है हमारा, एक पल में तुम्हारे साथ सब जीना चाहती हूं....
बीते हुए कल की यादों के साथ, मैं तुम्हारी खुशी भरी रजामंदी चाहती हूं....

-


14 SEP 2024 AT 17:32

Sometimes all you need a Jaadu ki Jhappi from that person where you feel safe in his/her arms. And the warmth of that hug melts your tears roll down from your eyes.

-


13 SEP 2024 AT 18:20

सुनो,
वो कुछ था जो टूट गया मुझमें
एतबार था शायद
या शायद मान था तुम पर
खैर, जो भी था अब नहीं रहा

-


12 SEP 2024 AT 18:14

कटी हुई टहनियां छाव कहां देती हैं
दूसरों से उम्मीद घाव ज्यादा देती हैं

-


11 SEP 2024 AT 19:55

इतनी अच्छी थी कहानी पर अधूरी रह गई
इतनी थी मोहब्बत की बाद में दूरी रह गई

-


Fetching Reena Dechalwal Quotes