Reema K Arora   (रीमा_अरोरा)
911 Followers · 300 Following

read more
Joined 29 October 2020


read more
Joined 29 October 2020
46 MINUTES AGO

तेरी खुशबू बसा लूं सांसों में मैं तेरे करीब आ कर
करूं गुमां किस्मत पर अपनी, तुझे अपना बना कर

-


9 HOURS AGO

जितना था मेरे दामन में
वो तेरा मुक़द्दर हो गया
कि तेरा घर होते-होते
मैं खुद में खंडहर हो गया

-


13 HOURS AGO

foremostly you believe in the rightfullness
of it's purpose and direction
And secondly, you give your
hundred percent with complete dedication
unwavered by the circumstances

-


21 HOURS AGO

दिन को पल में निगलने को
मौत से करती याराने वो
सुबह जिंदगी का बोझ संभलने को
दे देती है कारण हर शय को यहां
बच कर उजालों से, टहलने को
ढकेल देती है रंज-ओ-ग़म रोज़ के
नये सिरे से फिर मचलने को

-


30 APR AT 21:17

उम्र और वक्त बताएंगे इक दिन
कि आखिर किधर जाना है तुम को
हाथ में तेरे फकत है कोशिश करना
कर्म के कठिन मार्ग को चुन तो

-


30 APR AT 14:20

I used to wonder
at the sheer capability of writers
to emote through words


I realised, it comes more
from the heart
than from one's knowledge
that you can give a flow
to the feelings, in words

-


30 APR AT 8:55

बांटिए फूल मुस्कुराहटों के

रंज को कर पीछे, जीवन रस चखिए
मन स्वत: चहक जाएगा

यूं तो दुःख हैं हज़ारों
बख़्शा कोई नहीं गया यहां
हंसने वालों पर कुर्बान दुनिया
रोतों को कोई ज्यादा पूछता कहां

-


29 APR AT 20:14

किसी बुत,
कोई इमारत या
इबारत की मोहताज नहीं
मोहब्बत सबसे अज़ीम है,
इससे सुरीला
कोई साज़ नहीं

-


29 APR AT 20:09

कुछ तड़प उठता है मेरे सीने में, तेरी आंख जो नम होती है
तेरे वास्ते लड़ जाऊ उस रब तक से, तेरी खुशी मरहम होती है

-


29 APR AT 9:20

ये जिंदगी फकत एक रहगुज़र है
कांटो का सामना होता है अकसर
ये दिल-नशीं भी बहुत मगर है

-


Fetching Reema K Arora Quotes