रद्दी डायरी   (रद्दी डायरी)
260 Followers · 29 Following

read more
Joined 5 February 2019


read more
Joined 5 February 2019
20 JUL 2022 AT 18:03

वास्कोडिगामा पूरी जिंदगी भारत की खोज नही कर पाता अगर वह √शादीशुदा√ होता तो !!!
"कठै जाओ"
"क्यामी जाओ"
"किंगै सागे जाओ"
"थारे एकला क फसैड़ी है के "
🤣👳👳‍♂️🤣

-


24 JUL 2020 AT 18:37

She was beautiful , but not like those girls in the magazines .

She was beautiful , for the way she thought .

She was beautiful , for the sparkle in her eyes when she talked about something she loved .

She was beautiful , for her ability to make other people smile ,
even if she was sad.

No , she wasn't beautiful for something as temporary as her looks .
She was beautiful , deep down to her soul . She is beautiful .

-


25 NOV 2020 AT 21:57

इतनी शिद्दत से मोहब्बत करूंगा ओ jaannii...न होगी तुझे कभी कोई खता
लोग मुझसे मेरी मुस्कान का राज पूछते है...बता कैसे देदु सभी को तेरा पता

-



वो माँग रहा हूँ जो मुक़्दर मे नही है
उस जैसा मोती पूरे समंद्र में नही है,
किस्मत का लिखा तो मिल जाएगा मेरे ख़ुदा,
वो अदा कर जो किस्मत में नही है…

-


16 NOV 2020 AT 19:14

बड़ा डरता था मैं इन इश्क़ की चारदीवारियों से ,
मगर कमबख्त तुझसे मिलने के बाद तो उम्रकैद भी मंजूर है...

-


14 NOV 2020 AT 21:39

आज दिवाली बिन दियों के मनाई ,
अकेले तो नहीं , पर माँ तेरे बिन मनाई ।
सोचा जब बहन के बारे में , तो जरा सी आँख भर आई ।
वैसे तो पटाखों की आवाज न आई ,
पर इनके नाम से ही याद भाई की आई ।।

बटी जब मिठाई यहाँ पर , तो कभी पापा की याद आई ।
आज कमी उन कमीनो की थी ,
जिनके साथ हर दीवाली की रात बिताई ।
आज ऐसा लगा मानो ये दिवाली हमारे लिए न आई ।।

आज दीवाली बिन दियों के मनाई.....अकेले तो नहीं , पर माँ तेरे बिन मनाई...

-



मिली जो फुर्सत तो ,,,
आयेंगे पियेंगे ज़रूर ,,,
सुना है चाय बनाते हो ,,,
तो गली महक उठती है ,,,

-


23 AUG 2020 AT 20:39

Happiness...👇👇

-



ज़िन्दगी...

बनते बिगड़ते हालातों का हिसाब है ज़िन्दगी ,
जिसमें जुड़ता है हर रोज एक नया पन्ना...
वो किताब है ज़िन्दगी ।

-



जिंदगी है छोटी , हर पल में खुश हूँ
काम में खुश हूँ , आराम में खुश हूँ

आज कोई नाराज है , उसके इस अंदाज से ही खुश हूँ

जिसको देख नहीं पाता , उसकी आवाज से ही खुश हूँ
जिसको पा नहीं सकता , उसको सोचकर ही खुश हूँ

बीता हुआ कल जा चुका है , उसकी मीठी याद में ही खुश हूँ
आने वाले कल का पता नहीं , इंतजार में ही खुश हूँ

हंसता हुआ बीत रहा है पल , आज जो मिला है उस आज में ही खुश हूँ
जिंदगी है छोटी , हर पल में खुश हूँ

जिंदगी है छोटी , हर पल में खुश हूँ....

-


Fetching रद्दी डायरी Quotes