हम भी समय के न्याय का इंतजार कर रहे है,
क्योंकि जब समय न्याय करता है,
तो फिर ना कोई गवाह की ज़रूरत होती है,
और ना किसी साबूत की।।।— % &-
मैं दोस्ती और रिश्ते बहुत दिल से निभाती हु,
बेवजह मेरे पीछे ना पड़ा कर ,
क्योंकि मैं दुश्मनी भी बहुत शिद्दत से फिर निभाती हु।।-
ज़िन्दगी ने कुछ इस तरह से करवट ली,
कई चेहरो के पीछे छिपे चेहरे नज़र आ गए।।
कुछ अपने जो कबी दिल के करीब थे,
ना जाने क्यूं वो अब पराए से लगने लगे।।
जो दिल खोल बेबाक बात करते थे कबी,
अब वो सहम-सहम कर बात करने लगे ।।
डर उन्हें भी रहा उन अपनो का,
जो अपने मेरे अब पराए बन गए।।
कंही वो उनसे अब नाराज़ न हो जाए,
इसलियें वो भी अब चुप चाप से रहने लगे।।
-
ज़िन्दगी मे उत्तार चढ़ाव ना हो तो फिर ये ज़िन्दगी किस बात की,
और एक दूसरे का साथ ना दे तो फिर ये सफर किस काम की।।।
-
जँहा बात पुराने और सच्चे दोस्तो की हो,
तो फिर वँहा बहाने नही बनाया करते।।।-
हमने अच्छे और बुरे वक़्त में लोगो को बदलते देखा है चाहे अपने हो या पराए,
बस एक तू है जिसने साथ कभी ना छोड़ा।।।-
जब मन का मिले तो शुक्र करो,
और ना मिले तो सब्र करो…
खुदा तेरे मन को बखूबी जानते हैं,
जब भी करेंगे बेहतर ही करेंगे...🤗-
ग़म में डूबी थी तो फिर याद आया,
अँधेरे में घिरे रहने की वो चाह...
अब भी बाकी हैं।।।
सैलाब सा अश्क़ बहने लगे जब आँखों से,
तो खयाल आया एक एहसास का होना...
अब भी बाकी हैं।।।
कुछ ऐसे आई दर्द भरी यादें,
जँहा वक़्त आँसुओ संग गुज़रा...
उन यादों का सिलसिला अब भी बाकी हैं।।।
-
एक अजीब सी हल चल है इस दिल में,
पर ना तुम कभी समझ पाए,
और ना हम से कहा गया!!!
-