Rain whispered on the windows,
The sunset wrapped us in gold,
Coffee warmed our fingers,
But your touch warmed my SOUL—
In your eyes, I found - A FOREVER
I never want to let go...-
और हर बार मेरे होंठों पर एक मुस्कान छोड़ जाती हैं,
जैसे बादलों ने तुम्हारा पैग़ाम भेजा हो।-
ए ज़िंदगी, थम-सा ज़रा,
महसूस तो कर इन हवाओं को,
जो आज इस क़दर बह रही हैं।
कुछ देर ठहर जा,
भर ले अपनी बाहों में इस सुकून को,
और जी ले थोड़ा-सा इस एहसास को।
कर बंद अपनी आँखें,
मिल जा अपने अधूरेपन से,
और हो जा पूरी,
खो जा उस में -
जहाँ कोई कमी न हो।
बस...
आ, जी ले थोड़ा-सा इस एहसास को,
पूर्ण कर ख़ुद को,
और टूटकर फिर से खो जा उस में ।-
यारों क्यू पड़े हो
सही ग़लत के चक्कर में
पडना है तो इश्क में पड़ो,
और करो बगावत जमाने से....-
And it's not easy to forget
But......
It does provide strength
To get connected to your Inner Self
Much better than before...-
कुछ कहने की ज़रूरत ही नहीं पड़ती,
क्योंकि वो मेरी हँसी, मेरा ग़म,
और दिल की हर बात—
बस मेरी आँखों से पढ़ लिया करता है...-
The saree wrapped around her
wasn’t just fabric —
it felt like a quiet whisper of her soul,
each gentle fold holding
the poetry of her emotions...-
Red thirst of rage
Green mask of greed
Orange sparks of pride
Brown dust of doubts
Silver echo of loneliness
Gold glare of ego's crown
Can all melt into the transparent stillness of surrendering to the DIVINE WILL…-
सर्व भी तू, सर्वे भी तू,
लीला भी तू, लीलाधर भी तू।
सर्वस्व बस तू ही तू।-
Blank is my board
As I forget marker at home.
So enjoy your break
From my writings
Include me also
As I am also too bored with this
BLANKOCITY....😜😜-