Rawin Singh Parmar  
33 Followers · 9 Following

Joined 21 May 2018


Joined 21 May 2018
26 MAY 2021 AT 23:58

खेर फैसले अपने-अपने ही सही
जाने दो अब वो सब सपने ही सही।

-


14 MAY 2021 AT 18:25

कोई मुस्कुराया कर्ता था

-


16 SEP 2020 AT 9:29


तुझसे मिलने के लिए ए शख्स में इंतज़ार में था
तू अपनी फितरत में था और मक्कार भी था।

-


27 JUL 2020 AT 9:53

शायर की शायरियों से यह "इश्क़" का कहर बरसने लगा है
किसी को इश्क़ किसी को शायर अब "ज़हर" लगने लगा है।

-


4 JUL 2020 AT 21:40


लफ्ज़ की कीमत है,हालत-ए-हाल की चुप्पी है...
सही वक़्त होगा
इस खुले आसमान के नीचे मेरा आशिया बोलेगा

-


21 JUN 2020 AT 12:25

कोई ज़िन्दगी में तकलीफ के सन्देश भेज रहा है
और पिता शहर की भीड़ में बच्चों के लिए सुकून खोज रहा है।

-


4 JUN 2020 AT 10:45

ख़तम हुई दर्द से दो ज़िंदगी कुछ इस तरह
अब ऊपरवाला "इंसान" से डर रहा होगा।

-


3 JUN 2020 AT 16:23

यादें हमारी वो "तारीख़" से याद रखते हैं
कीमत-ए-जज्बात तो है नहीं।

-


31 MAY 2020 AT 20:21

ईट पत्थरों से नहीं बनता दिल का आशियाना
यह मुनाफ़िक़ों का शहर है बच के रहिएगा
यहां कोई भी मुस्कुरा कर सौदा कर देता है।

-


23 MAY 2020 AT 9:16

जीने का सलीक़ा कुछ ऐसे सीखा मेंने
एक आंधे से देखना सीखा मेंने।
सब नुमाइश कर रहे हैं देखने की
यह बात समझते-समझते ज़िंदगी बीत जाती है।

-


Fetching Rawin Singh Parmar Quotes