पर कोशिश ज़रूर करनी चाहिए।
-
बाक़ी अपनी कहानी, लिखूं कलम की जुबानी।
चांदी हो सोना हो,
रोशन, घर का हर कोना हो।
अपनों का साथ हो,
जगमग सारी रात हो।
जीवन में कभी न अँधेरा हो,
हर दिन खुशियों का सवेरा हो।
सबको स्नेह की मिठाई,
दीपावली की हार्दिक बधाई।-
मेरे प्यार का तुझसे इकरार आज भी है,
ज़िन्दगी की राहों में तेरा इंतज़ार आज भी है।
तुझे मनाने का, वापस बुलाने का, तुझे अपना बनाने का, ख्याल आज भी है।
बीते लम्हें बिसरी यादें, और वो अधजगी रातें,
तुझसे की बातें, वादे और मुलाकातें,
उन सबको दोहराने का इसरार आज भी है।
हाँ मुझे वही प्यार वाला प्यार आज भी है।-
इक तस्वीर जिसे दिल में बसाने की जुर्रत की है
काश उसे घर में सजा लेने की इज़ाज़त होती।-
दम्भ का कोई स्तम्भ नहीं होता,
यह, रेत की उस दीवार पर टिका होता है, जिसे हवा का इक छोटा सा झोंका भी उड़ा ले जाने की ताकत रखता है।-
आपकी परवाह की कोई परवाह न करे,
तो उसकी परवाह करना बंद कर देना चाहिए-
संयम और मनोबल से बड़ी से बड़ी लड़ाई जीती जा सकती है।
यही चीज हमें कोरोना के साथ लड़ाई में भी याद रखना है।-