Ravindra Vishwa   (Destiny Believeर)
33 Followers · 5 Following

कुछ उनके तराने🍅, कुछ दुनिया के फ़साने,
बाक़ी अपनी कहानी, लिखूं कलम की जुबानी।
Joined 20 July 2020


कुछ उनके तराने🍅, कुछ दुनिया के फ़साने,
बाक़ी अपनी कहानी, लिखूं कलम की जुबानी।
Joined 20 July 2020
25 MAR 2022 AT 13:49

पर कोशिश ज़रूर करनी चाहिए।

-


4 NOV 2021 AT 9:41

चांदी हो सोना हो,
रोशन, घर का हर कोना हो।
अपनों का साथ हो,
जगमग सारी रात हो।
जीवन में कभी न अँधेरा हो,
हर दिन खुशियों का सवेरा हो।
सबको स्नेह की मिठाई,
दीपावली की हार्दिक बधाई।

-


31 AUG 2021 AT 20:58

तो खुद से कभी मिलना,
जिसे तुमने औरों पर
जाया कर रक्खा है।

-


23 AUG 2021 AT 17:04

मेरे प्यार का तुझसे इकरार आज भी है,
ज़िन्दगी की राहों में तेरा इंतज़ार आज भी है।
तुझे मनाने का, वापस बुलाने का, तुझे अपना बनाने का, ख्याल आज भी है।
बीते लम्हें बिसरी यादें, और वो अधजगी रातें,
तुझसे की बातें, वादे और मुलाकातें,
उन सबको दोहराने का इसरार आज भी है।
हाँ मुझे वही प्यार वाला प्यार आज भी है।

-


12 AUG 2021 AT 9:14

इक तस्वीर जिसे दिल में बसाने की जुर्रत की है
काश उसे घर में सजा लेने की इज़ाज़त होती।

-


27 JUN 2021 AT 9:38

दम्भ का कोई स्तम्भ नहीं होता,
यह, रेत की उस दीवार पर टिका होता है, जिसे हवा का इक छोटा सा झोंका भी उड़ा ले जाने की ताकत रखता है।

-


16 JUN 2021 AT 16:04

दिल में तेरे बस हम थे, न कोई और था।

-


16 JUN 2021 AT 15:58

सुकून सबको चाहिए,
मगर फिर भी इश्क़ में पड़ जाते हैं।

-


12 MAY 2021 AT 8:11

आपकी परवाह की कोई परवाह न करे,
तो उसकी परवाह करना बंद कर देना चाहिए

-


22 APR 2021 AT 21:00

संयम और मनोबल से बड़ी से बड़ी लड़ाई जीती जा सकती है।
यही चीज हमें कोरोना के साथ लड़ाई में भी याद रखना है।

-


Fetching Ravindra Vishwa Quotes