RAVINDRA SINGH   (Ravindra Singh)
2.4k Followers · 6.7k Following

तेरे जीवन की बगिया मे सदा खुशियो की बारिश होती रहे, ये दुवा करता हूँ खुदा से. 🙏🙏🙏
Joined 21 April 2020


तेरे जीवन की बगिया मे सदा खुशियो की बारिश होती रहे, ये दुवा करता हूँ खुदा से. 🙏🙏🙏
Joined 21 April 2020
13 MAR 2024 AT 23:16

छोटा इंसान हूँ साहब !
मगर अपने स्वाभिमान की
रक्षा करना जानता हूँ !

-


13 MAR 2024 AT 23:09

कामयाबी के सफर मे
जब उम्मीद टुटने लगे
याद कर लेना अपने स्वाभिमान को
उम्मीद का सफर फिर जिन्दा हो जाएगा.

-


13 MAR 2024 AT 13:10

चल रहा हूँ सफर मे
कामयाबी की आस लेकर
मुस्किले तो बहुत हैं सफर मे
मगर साहस और हौसला
लेकर चल रहा हूँ !

-


13 MAR 2024 AT 0:02

मेरे सवाल की तुम जवाब हो
दिख जाओ तो मेरी
न दिखो तो भी मेरी हो!

-


12 MAR 2024 AT 23:54

पता नहीं कैसे तुम खास बन गयी हो
बेकरारी मे दिन गुजरने लगा है मेरा!

-


12 MAR 2024 AT 23:42

प्यार क्या होता है मुझे पता नहीं
मगर हा तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो!

-


12 MAR 2024 AT 23:32

भारत के 140 करोड़ जनता मे से
तुम्ही खास क्यों बन गयी
कुछ तो खास बात है तुझमे
तुमसे दिल का रिश्ता जुड़ा है.

-


12 MAR 2024 AT 0:27

कत्ल आँखों से करती हो
एहसास मेरे दिल को होता है!

-


11 MAR 2024 AT 23:52

आज तुम आयी हो मेरे पास
तो कुछ मीठा ही तुम्हें खिला दू.

-


11 MAR 2024 AT 23:36

ख्वाब तो कुछ ऐसा है
बस तुम साथ दोगी क्या!
💓💓🌹🌹

-


Fetching RAVINDRA SINGH Quotes