After some age
It doesn't matter who wished you on your birthday and who not but the thing that matter is you are happy or not on your birthday-
Youtube : ravindra - the free word artist
बेमतलब उम्मीद ना रखे,
... read more
मतलब कोई कितना ही गिर सकता हैं, किसीकी महोब्बत पाने के लिए
मतलब अब लोग मुझे देखते भी है तो पागल कहते हैं-
मुस्कुराया वो भी था देखते ही मेरी तरफ़ ,
बस बात ये थी मेरे पिछे भी कोई और था
और चलो मान लेता की बुराई मुझमे ही थी
लेकिन बुराई बताने वाला भी मेरा ही कोई और था-
मेरी गलतियां मुझे बताती हैं ,
मैंने आखिर सारी गलतीयां कहाकि
और समुन्दर भरा बैठा था मुझे भीगाने के लिए ,
मैं खुदा से पुछ्ता था बरसात कहाकि
-
हाथ न आये कुछ सुराख उसके खिलाफ़ ,
वो सातिर भी ईतना है की दुश्मन को दोस्त बना देता हैं
और मैं मजाक होता था खुद अपनी ही बातो पे
वो अपनी छाव से मुसाफ़िर को सफ़र जुदा बना देता हैं
-
मेरी मौत भी तन्हा थी मुझसे मिलने के लिए ,
मुझे गले से क्या लगाया उसने हसना छोड़ दिया-
चाहे तेरी जीत के चर्चे सारे अकबारो में थे,
में हारा भी एस तरह के लोगों ने गले लगा दिया-
निसानी मेरी एक यहाँ छोड़ जा रहा हूँ
यादें तुम्हारी सारी यहाँ ले जा रहा हूँ
और हो सिकवा या गिला तो माफ़ कर देना
में थक चुका हूँ यहाँ से अब खुदाके धर जा रहा हूँ-
हमने कई अपनो में ही कितने अपने गैर पाये हैं
सराफ़त की आँखो में न जाने कितने जहर के ढहेर पाये हैं
और अब लोगों का सवाल हैं के क्या झुठी मेरी महोब्बत ?
अब मैं भी क्या करु जब पोधा गुलाब का था और कांटे पाये हैं-
बिना कुछ कहे वो सक्स हर वक्त मेरे साथ रहता था
मेरे हर सवाल के पीछे उसका ही जवाब रहता था
और में यु हि परेशान था जो खुद को अकेला मानता था
खुदा कि तरहा मेरे दोस्त का मेरे कंधे पे हाथ रहता था
-