अफवाहे सुनकर "बदनाम" मत करना,
समझना है तो "मिलकर" बात करना !!-
'कोई खास फर्क नहीं पडता अब #ख्वाहिशें अधूरी रहने पर..!!
बहुत करीब से कुछ #सपनों को #टूटते हुए देखा है मैंने..-
सफाईयाँ देना छोड़ दिया है, मैंने
सीधी सी बात. बहुत बुरा हूँ मैं
— % &-
*गोड़से* ने *1* को मारा।
*कसाब* ने *267* को मारा।
*राजीव गांधी* ने *17000* सिखों को मारा।
*नेहरू और जिन्ना* ने *40 लाख* हिंदुओ को मारा।
*फिर भी आतंकवादी गोड़से है।*
तो यकीन मानिए *आप अपना मानसिक संतुलन* खो चुके हैं। 😇😇— % &-
मैं हमदर्दी की खैरात के सिक्के मोड़ देता हूं
जिनपर बोझ बन जाऊ मैं उनको खुद छोड़ देता हूं-
उम्र गुज़री फ़रेब खाते हुए,
थक गए ख़ुदको आज़माते हुए,
कोई चाहे तो सीख ले हमसे,
कैसे रोते हैं मुस्कुराते हुए...ll-
You give work to some one
And forget him
This is your fault
How you say to him her to your
Personal work
-
ग़ालिब से है गिला मुझे,
उसका कहा नहीं हुआ...
हद से गुज़र के भी
मेरा दर्द दवा नहीं हुआ...-
मेरे तो दर्द भी औरों के काम आते हैं,,
मैं रो भी पडूँ तो कई लोग मुस्कुराते हैं!!-