Ravi Yadav   (@R.V Singh)
73 Followers · 6 Following

read more
Joined 5 February 2018


read more
Joined 5 February 2018
13 DEC 2021 AT 17:38

मैं शब्द, तुम अर्थ ,

तुम बिन, मैं व्यर्थ l
❤️

-


6 AUG 2021 AT 22:26

मैं बदतमीज हूं तो जग जाहिर हैं बदतमीजियां मेरी,

तुम अगर हो शरीफ तो शराफत के निशां दिखाओ।

-


20 JUN 2021 AT 8:04

सुखद अनुभव के लिए भीड़ की जरुरत नहीं होती ।

-


19 JUN 2021 AT 8:44

*"नए सफर की नई दौड़ पर निकल गया ll
मुकाम पीछे कई छोड़ कर निकल गया ll"
🙏🙏आख़िरी दौड़ हार गए मिल्खा.....RIP*

-


18 JUN 2021 AT 21:33

मैं कभी भी तौर तरीके या अनुशासन से जीवन नहीं जिया, हालांकि कई दफा कोशिश की खुद को सरल, सौम्य बनाने की पर कभी बन नहीं पाया। मुझे हमेशा से बेफिक्री ही रास आई परन्तु अब ज्यों ज्यों जीवन की कठिनाइयों से बाफिक होते जा रहा हूं,तो एहसास हो रहा है कि जीवन में अनुशासित होना बेहद आवश्यक है। ✌

-


17 JUN 2021 AT 0:15

तेरे एक इशारे पर घर-बार छोड़ दें,
.
.
दीवाने हैं जरूर मगर इस कदर नहीं..

-


15 JUN 2021 AT 21:08

"कागज की चंद कश्तियों के सहारे पार हो गया ll
अब हल्के फुल्के बचपन पर बहुत भार हो गया ll
किनारे की तलाश में गर्त में समाए जा रही उम्र,
किनारे से गर्त का पथ, जीवन का सार हो गया ll"

-


13 JUN 2021 AT 16:01

"लोग अपनों से ही कलह करते हैं ll
हम दुश्मनों से भी सुलह करते हैं ll"

-


16 MAY 2021 AT 20:44

तुम किसी और की हो जाओ,
.
.
ना जाने मुझे कितना वक़्त लगे नौकरी मिलने में....

-


14 MAY 2021 AT 21:03

फंसाने की साजिश अच्छी थी, मगर वो नाकाम हो गए
हम को बदनाम करने चले थे खुद ही बदनाम हो गए

-


Fetching Ravi Yadav Quotes