इश्क़ जिनका फसलों से,
मिट्टी से प्यार करते है।।
सर्दी गर्मी या हो बारिश,
सब कुछ ही वो सहते है।।
मेहनत कर वो अन्न उगाते,
पेट सभी का भरते है।।
वो है हम सबके अन्नदाता,
किसान जिन्हें हम कहते है।।
-
Faith/believe gives you Hope,
Hope gives you self-confidence,
And self-confidence gives you victory.
Thats why faith/believe is neccesary.-
तेरे इश्क़ का असर कुछ यूं हो रहा है,
मानो हल्की बारिश के बाद मिट्टी महक रहा है।।-
आपदा को भी अवसर बना रहे है,
लाशो पर बाजार सजा रहे है,
सांसे बिक रही है,बंद बोतलों में,
लोग उन बोतलों पर भी सियासत चमका रहे हैं।।
-
रंगों का त्यौहार है होली,
बड़ो को आदर,छोटो को प्यार ऐसा व्यवहार है होली,
रिश्तों में मिठास लाये,ऐसा एहसास है होली,
आपसी दुश्मनी मिटाये,ऐसा प्रयास है होली।।
-
रंगों के जगह अपने बयानों का ज़हर ना घोलना,
पानी की बर्बादी है ऐसा हमसे ना बोलना।।
एक दिन होली से पानी ख़त्म ना हो जाएगा,
जम कर खेलना होली क्योंकि ये फिर अगले साल ही आएगा।।
-
"मैं बिहार हूँ"
हर साल मुसीबतें हज़ार देखता हूँ,
कभी बाढ़,तो कभी चमकी बुखार देखता हूँ,
झूठे वादे और भ्रष्टाचार देखता हूँ,
दूसरे राज्यों में रोजगार देखता हूँ,
खुशी मिलती है जब अपना इतिहास देखता हूँ,
रो देता हूं,जब अपना वर्तमान देखता हूँ।।
🙏बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🙏
-
Expectations from others is the main cause of depression, so be your own army,don't form your army.
-
खुद को अब खुद ही, संभाल लेता हूं,
दर्द को अपने अंदर ही छुपा लेता हूं,
लोग चाहते थे मैं उनकी तरह समझदार बन जाऊं,
तो मैं भी अब रिश्तों में झूठा प्यार दिखा देता हूं।।
-