छोटी-सी चोंट था, अब गहरा ज़ख़्म हो रहा हूँ
मुझे संभाल लो, मैं धिरे-धिरे ख़त्म हो रहा हूँ॥
#Simplysiddh-
Pen Name - Siddhant #Simplysiddh
"मिलेंगे मगर अब बिछड़ेंगे नहीं,
अब के पक्का चलो इरादा करें॥
शिक्स्त दें हर मुश्किल को सदा,
ऐतबार को ऐसा चलो पियादा करें॥
चूप रहेंगे कोई एक जो बिगड़े,
इश्क़ की ख़ातिर चलो वादा करें॥
रही कमी थोड़ी जो पिछली दफ़ा,
अब के मोहब्बत चलो ज्यादा करें॥"
#Simplysiddh ❤-
ज़रूरत कितनी थी तेरी अगर बता देता मैं,
दोस्ती तोड़ देती ग़र मोहब्बत जता देता मैं॥
तू सोच तेरे हिस्से में फिर बचता ही क्या,
मेरा जिक्र अगर तेरे किस्से से हटा देता मैं॥
#Simplysiddh-
"देखा नहीं खुद को आईने में अरसा हुआ,
तब्सिरे लोगों के बता देते है हाल कैसा है॥"
#Simplysiddh — % &-
बस इतना ही कहा था तुमनें,
बिछड़ते वक़्त लेकिन -
तुम्हारी पलकों पर ठहरा उदास वो आँसू,
तुम्हारे बदन पर मेरी खुशबू लिपटा जैकेट,
और
तुम्हारी ऊँगलीयों को छूता वो छल्ला...
मेरे जन्मदिन पर जो तुम्हारे लिए लाया था॥
सच कहती हो तुम...
ये कुछ नहीं तो....लेकिन सब कुछ है मेरे लिए॥
- तुम्हारा सब्र ❤
#Simplysiddh
-