कल रात तेरी यादों में एक तस्वीर बना डाली,
इतनी अच्छी लगी की गले से लगा डाली,
जब हुआ खौफ की कोई चुरा ना ले,
तो इतना रोया की आंसुओ से मिटा डाली।-
याद कुछ नहीं बस हमारे कर्मों का मनन होता है, जिससे बचने के लिए बस हमें उसी में डूबना ही होता है ।
-
रात बैठी रातभर, सुबह होती नहीं।
विरह और मिलन का ही नाम ज़िंदगी-
कपड़ो के इस बाज़ार में जाने क्यू लोग भावनाओ और जज्बातों को बेचते है।
-
When She Asked "Hum Dost Ban Kar Reh Sakte Hai Na ? "
My Heart Replied " Naya Ek Rishta Paida Kyu Kare Hum, Bichrna Hi Hai To Jhagra Kyu Kre Hum."
Bt I Smiled 😊 And Say "Yes, We Can"-
सच बोलूं तेरा मुस्कुराना,
तेरा रूठ के बात न करना,
तेरा मुझे प्यार से "राज" बुलाना,
और ना मानने पे पगलो की तरह रोना,
मुझे अब बहुत सता रहा,
हां मुझे तेरी यादें रुला रहा,
बहुत कोशिश करता हूं की पढ़ लू।
खुशी से चंद पल जी लू।
कहने को तो मैं मुस्कुरा रहा हूं लेकिन कैसे बताऊं
प्रीति की मैं अब खुद के बस आंसू छिपा रहा हूं।-
जो दिल में है उसे लबों पे लाना गुनाह होगा।
अपने आंसुओ को आंखो से गिराना गुनाह होगा।
कैसे बताऊं किस दौर से गुजर रहा हूं,
ऐसा लगता है अब तो मुस्कुराना भी गुनाह होगा।
-
Stop Calling Your BUSY Friend "FAKE".
We're Not Kids Anymore.
We Have Responsibilities.....-
ना जाहिर हुई आंखों से ना बयां हुई होठो से,
बस सुलझी हुई मोहब्बत उलझी रही हमसे।।-
अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों,
न बताऊं तो 'कायर', बताऊँ तो 'शायर'।-