रिश्तें टूटें ना इसलिए कभी कभी कुछ बातें भुला देना अच्छा होता है
-
Ravi Shah
(रवि शाह)
130 Followers · 56 Following
“ मैं “
कौन हु ‘ मैं ‘
अक्सर लगता है डर इस ‘ मैं ‘ से ,
कही ना आ जाये भीतर मेरे,
बहुत मुश्किलो... read more
कौन हु ‘ मैं ‘
अक्सर लगता है डर इस ‘ मैं ‘ से ,
कही ना आ जाये भीतर मेरे,
बहुत मुश्किलो... read more
Joined 10 March 2019
14 NOV 2021 AT 14:58
सुना है
हवा में
ज़हर घुला है
आजकल,
तो ज़रा उस
हवा से कहना
आहिस्ता-आहिस्ता
घुले मेरी सांसो में
अभी उसकी
वफ़ा का ज़हर
उतरा नहीं है।-
23 OCT 2021 AT 23:02
चलो इस इंस्टैंट मैसेजिंग के ज़माने में,
फिर से एक बार वो प्रेम पत्र वाला प्यार करे।-
14 SEP 2021 AT 22:09
चाहता तो हूं तुम्हें लिख लू अपने शब्दों में ,
पर फिर तुम्हें बता नहीं सकता शब्दों में ,
"रवि" यह कैसा रिश्ता है गौ धुली वेला संग ,
तुम लबों में दबाये बैठी हो और मैं शब्दों में ।।-
14 SEP 2021 AT 22:09
चाहता तो हूं तुम्हें लिख लू अपने शब्दों में ,
पर फिर तुम्हें बता नहीं सकता शब्दों में ,
"रवि" यह कैसा रिश्ता है गौ धुली वेला संग ,
तुम लबों में दबाये बैठी हो और मैं शब्दों में ।।-
14 SEP 2021 AT 21:38
लबों को लबों से सील जाने दे ,
कुछ बातें इन्हें खामोशी से कह जाने दे ।-