Ravi Shah   (रवि शाह)
130 Followers · 56 Following

read more
Joined 10 March 2019


read more
Joined 10 March 2019
24 JUL 2024 AT 21:45

रिश्तें टूटें ना इसलिए कभी कभी कुछ बातें भुला देना अच्छा होता है

-


24 JUL 2024 AT 20:52

साथ में
ना सही तो
ना ही सही
पर
मुझे अपनी
यादों में
ज़िंदा रखना

-


14 NOV 2021 AT 14:58

सुना है
हवा में
ज़हर घुला है
आजकल,
तो ज़रा उस
हवा से कहना
आहिस्ता-आहिस्ता
घुले मेरी सांसो में
अभी उसकी
वफ़ा का ज़हर
उतरा नहीं है।

-


23 OCT 2021 AT 23:02

चलो इस इंस्टैंट मैसेजिंग के ज़माने में,
फिर से एक बार वो प्रेम पत्र वाला प्यार करे।

-


8 OCT 2021 AT 22:34

देखो आज भी मैंने ही याद किया ,
फिर मत कहना की क्यों याद किया ।

-


5 OCT 2021 AT 22:01

कोई अपना खो गया हैं,
शायद वो सपना हो गया हैं।

-


23 SEP 2021 AT 10:44

अपने एक अंक की तलाश में ,
बस शून्य सा बचा हूँ मैं।।

-


14 SEP 2021 AT 22:09

चाहता तो हूं तुम्हें लिख लू अपने शब्दों में ,
पर फिर तुम्हें बता नहीं सकता शब्दों में ,
"रवि" यह कैसा रिश्ता है गौ धुली वेला संग ,
तुम लबों में दबाये बैठी हो और मैं शब्दों में ।।

-


14 SEP 2021 AT 22:09

चाहता तो हूं तुम्हें लिख लू अपने शब्दों में ,
पर फिर तुम्हें बता नहीं सकता शब्दों में ,
"रवि" यह कैसा रिश्ता है गौ धुली वेला संग ,
तुम लबों में दबाये बैठी हो और मैं शब्दों में ।।

-


14 SEP 2021 AT 21:38

लबों को लबों से सील जाने दे ,
कुछ बातें इन्हें खामोशी से कह जाने दे ।

-


Fetching Ravi Shah Quotes