बुरे दिनों में हम उन कामों को भी करना सीख लेते हैं जो हमने कभी नहीं किया.
-
Ravi RanVeera
46 Followers · 23 Following
'ख्वाब अधूरा हूं/मैं/चांद की तरह/पूरा हो जाऊंगा/चांद की तरह' © Ravi RanVeera
Joined 19 November 2017
1 FEB 2022 AT 20:03
18 JAN 2022 AT 20:44
चांद पूरा पूरा
हो जाता है एक दिन,
कई दिन रहकर अधूरा
हो जाता है चांद पूरा पूरा.
-
17 JAN 2022 AT 14:58
भले ही मर जाते हैं हक़ मांगने वाले
मगर हक़ नहीं मरता,
मार दिए जाते हैं हक़ के लिए लड़ने वाले
फिर भी हक़ नहीं मरता,
बस यही बात हक़ और हुकूमत के बीच
फर्क साफ करती है-
क्योंकि हुक्मरानों के मरते ही
हुकूमत दम तोड़ देती है.-
16 AUG 2021 AT 15:14
जिसने सिर्फ कमाया पैसा
उसने सुकून खोया है
हाँ यही सच है...
पैसों के बिस्तर पर
कोई नींद में नहीं सोया है.-
15 AUG 2021 AT 8:44
आजाद भारत के 75 साल हमने रखा है संभाल
ये देश है हमारा और हम ही हैं वतन के चौकीदार.-