ये रात तो बहोत खामोश है इतनी खामोश की
बस तेरी यादों का शोर ही गूंज रहा है हर तरफ।-
Ravi Ranjan
(Ravi)
1.5k Followers · 6 Following
I wish to see you tomorrow ❣
Joined 27 July 2019
23 DEC 2019 AT 3:52
29 MAR 2021 AT 23:10
इन सभी रंगों में
एक वो रंग बेरंग ना होता,
जो अगर शामिल उसमें
तेरा रंग होता।-
24 FEB 2021 AT 13:25
वही रास्ते,वही यादें,
वही इश्क़, और वही हम,
बस उम्मीद ने अपना साथ छोड़ दिया।-
13 FEB 2021 AT 10:23
अगर निभा रहें हो तो, दर्द!
उन अधुरें रिश्तों के टुट जाने से भी होता है।-
11 DEC 2020 AT 4:02
कभी छाँव ने जलाया मुझे
तो कभी धूप में भी ठंडक थी,
कभी मंजिल दूर मुझसे
तो कभी तुम बेहद ही पास थी,
जब लगा की हाँ, यही अंत है
तब मुझमें, तुम-ही-तुम अनंत थी।-
8 DEC 2020 AT 3:04
शामें तो यहाँ की भी
सुहानी होतीं है,
पर इसमें वो तेरे शहर
वाली बात नहीं,
सांसें तो मैं यहाँ भी
लेता हूँ, पर यहाँ की
हवाओं में तेरा
वो एहसास नहीं।-
26 NOV 2020 AT 2:47
मैं डूब ही रहा होता हूँ
वो तेरे इश्क़ में
अपने होठों की मुसकुराहट को
तेरी मुस्कान समझ लेता हूँ,
मैं तो डूब ही रहा होता हूँ।-