मैं कुछ ना कहूं तुम कुछ ना सुनो बस एक दूसरे के आंखों में देखते रहे और ये शाम ढल जाए
-
बस एक आखिरी बार तुमसे बात करने की इच्छा है ज्यादा कुछ नहीं
तुम्हें अपने दिल की अनकही बातें बताने की इच्छा है
ज्यादा कुछ नहीं
अगर कह न सकु
अगर!!!! कह ना सकु तो मेरी आँखों में पढ़ लेना
मेरा बिन कहे मेरा प्यार मेरी आँखों से समझ लेना-
इश्क अगर मुकल्लम हो जाए तो एक जन्म भी बहुत है
और अगर न हो तो सात जन्म भी कम है-
हसरत नहीं है हमें तुम्हें पाने की
हमे तो तुम्हें देख के ही
दिल को सुकून मिल जाता है...-
Sometime we miss our life
Sometime we miss our heart
Sometime we miss our surrounding
Sometime we miss everything from our life
Sometime......
There are lots of sometime that we miss
But why??
Because we all are lone
So find someone with whom you can enjoy our sometime and instead of missing make your sometime with beautiful memories ❤️-
किसी को पूरी तरह से भुलाने के लिए
उसे पूरे अच्छे तरह से याद तो कर लीजिये-
बस एक इंतज़ार है तू मेरा और कुछ नहीं
बस एक इंतज़ार है तू मेरा और कुछ नहीं,
जिसके न होने पर भी जिसे चाह सकू वो प्यार है मेरा
और कुछ नहीं,
तुझे ज़िंदगी से जाने दिया, तुझे ज़िंदगी से जाने दिया वो खता है मेरा
और कुछ नहीं,
बिछड़ के भी बिछड़ न पाया वो याद है तेरा
और कुछ नहीं,
तु बस एक इंतज़ार है मेरा
और कुछ नहीं
और कुछ नहीं।-
कुछ कहानियाँ लिखने के लिए हम कलम तो बहुत अच्छे से चलाते हैं,
पर वो कहानी और कलम की सिहाई दोनो ही अधूरे ही रह जाते हैं-