“जिनको कदर नही शब्दों की
उनको को मेरा मौन मिलेगा.!”
सुप्रभात-
Ravi Rahul Singh
7 Followers · 6 Following
Motivation
Joined 6 January 2019
27 FEB 2021 AT 7:10
असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर ही करते हैं !
बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं बनाते हैं।।-
25 FEB 2021 AT 11:40
सफल होने के लिए जेब में गांधी भले ही ना हो,
लेकिन दिल में आंधी जरूर होनी चाहिए।-
23 FEB 2021 AT 18:53
किस पर ठहरती है नज़र ये नज़र नज़र की बात है,
कौन किसका कितना बन जाता है अजीज,,
यह मुकद्दर की बात।-
19 FEB 2021 AT 23:14
तुम एक नज़र देख लो खुद को मेरी नज़र से,
तुम्हारी नज़रें तलाशेंगी खुद फिर मेरी नज़र को।-
19 FEB 2021 AT 14:49
जो हम में कमियां बताता है,
समझ लो वो ही हमें Perfect बनाता है।-
19 FEB 2021 AT 0:18
"आये हो जब निभाने को किरदार जमीं पर,
तो कुछ ऐसा कर चलो कि जमाना
तुम्हारी मिसाल देता रहे"...
-
14 FEB 2021 AT 17:30
टुटता वो ही है जो दिल से जुड़े,
उसे फर्क नही पड़ता जो Timepass करे।।-
8 FEB 2021 AT 11:58
Life में कौन आता है ये Important नहीं,
आखि़र तक कौन रहता है ये Important है।-