✓
दिल की बातें न कह सका तुझसे
तेरा शायर ग़ज़ब का बुज़दिल था..!!
-
Ravi Pratap
(Ravi उत्कर्ष)
118 Followers · 219 Following
Visual storyteller ✍️"लिखना है मुझे भी कुछ गहरा सा,
जिसे पढ़ तो सब ले
मगर समझ सिर्फ तुम सको... read more
जिसे पढ़ तो सब ले
मगर समझ सिर्फ तुम सको... read more
Joined 30 June 2020
15 JUN AT 22:44
दर्द ऐसा है कि जी चाहे है ज़िंदा रहिए
ज़िंदगी ऐसी कि मर जाने को जी चाहे है
-
13 DEC 2021 AT 9:56
छुपते छुपाते हीं, आ जाओ अब, कोई नहीं है।
इश्क़ हीं इश्क़, बेहिसाब है, कोई नहीं है।।
-
30 SEP 2021 AT 23:19
मैं ने कहा कि देख ये मैं ये हवा ये रात ये बारिश
उस ने कहा कि मेरी पढ़ाई का वक़्त है
-
18 SEP 2021 AT 21:38
बुरा या अच्छा देखना तो तुम्हे दोनो पड़ेगा"
आखिरकार तुम्हे भी तो "जज "करना पड़ेगा.!-
17 SEP 2021 AT 21:41
थोड़ा सबक था मेरे लिए
पर वो इश्क था या वहम,जो भी था ,
बेहतरीन था अगर मैं अपने इगो को संतुष्ट करने की
कोशिश karu तो सायद वो एक धोखा था ,
लेकिन जो भी हो बेहतरीन था,,
😊-
7 SEP 2021 AT 21:56
कुछ इस तरह गुज़ारा है ज़िंदगी को हम ने,
जैसे कि ख़ुद पे कोई एहसान कर लिया है...!
-