जपूँ नाम शिव का भजूँ नाम शिव का
शिव शिव कहूँ मैं शिवमय रहूँ मैं
शिव की लगन में मगन मैं सदा हूँ
शिव ही मेरी सकल संपदा है
शिव में मैं हूँ शिव मुझमे है
शिव के बिना क्या अस्तित्व मेरा
जपूँ नाम शिव का भजूँ नाम शिव का
शिवमय रहूँ मैं यही प्रार्थना है- माटी
11 AUG 2022 AT 9:12