क्या क्या सितम नहीं होगा तुझे अपना बनाने मैं,
मुझे एक तलब सी है तुझे पाने मैं ,,
कहेंगे लाखों लोग लेकिन कर नहीं पाएंगे ,
बिन कहे मेरी जान हम तो तेरे खातिर मर भी जायेंगे ।।-
Shivholic 🔱
Shravi 💞
Mummy papa god 1st 💝
जरूरत से ज्यादा प्यार किसी को नहीं भाता है,,
चाहे वो दोस्त हो या महबूब एक वक़्त पर हर कोई छोड़ जाता है !!-
ये दिल्ली है साहब,
यहाँ मोहब्बत में जान कौन देता है,
जिस्म से मोहब्बत करने वाले मिलते है यहाँ,,
मोहब्बत में इम्तिहान कौन देता है।।-
होती है कितनी लाडली ये बताना चाहिए,
बेटियों को भी प्यार जताना चाहिए,
रुख़सत होती है बेटियां जब देहलीज़ से,,
बेटा केहकर बेटियों को गले से लगाना चाहिए।।-
कट जो रही है ज़िंदगी उल्फ़ते इतज़ार में,
वो दौर भी आयेगा जो कटेगा तेरे संग प्यार में ।।-
मुसलसल उदास रहने वाला एक लड़का ,
खुद की पुरानी तस्वीर देख कर मुस्कुरा लेता हैं।-
इश्क़ में जिस्म नहीं , वफ़ा चाहता हूं ,,
तुझसे थोड़ा ही सही इश्क़ हर दफा चाहता हूं।।-
मुसलसल उदास रहने वाला एक लड़का ,
खुद की पुरानी तस्वीर देख कर मुस्कुरा लेता है ।।-
चेहरे से काले ,
दिल के दिलवाले है हम ,
हुस्न पे मरते है यहाँ आशिक सभी ,
हुनर पे मरने वाले है हम ।।-
एक गरीब दलित समाज का लड़का यही समझने में ज़िंदगी का कुछ वर्ष बीता देता है कि लोग उन्हें नीचा दिखाते क्यों है , इतना सताते क्यों है ।।
-