Bikhre huye pal ko sametna chahta hu
Bas ek khowaesh hai ek bar aap ka hona chahta hu-
मुझे रोकने का बहाना बना लेना ,,
मैं जाने को बोलूं तो एक कप चाय बना लेना।।-
ये बारिस का मौसम और बाहर बारिस का फुहारा
एक कप चाय और याद तुम्हारा है ये पल बड़ा सुहाना।-
कभी आ गया घर आप के तो बस इतना सा मुकम्बल कर देना पास बैठ कर बाते ना सही पर एक कप चाय तैयार कर देना
-
अगर तुम याद रखो गे तो इनायत होगी।
वरना हमको कहा तुमसे शिकायत होगी।
यु तो हमको पता है ये ।
दुनिया सिर्फ कुछ पल के लिए ही साथ चलती है ।
फिर किश बात की तुमसे शिकायत होगी।-
मिजाज यु ही ना चिडचिडा कीजिये,
मेरी कोई बात बुरी लगी हो तो,
चाय पर बैठ कर रफा दफा कीजिये।-
मौसम सर्द है मेरे लिए एक कप चाय बनाओगी क्या।
सिर मे दर्द है थोड़ा मेरी सिग्रेट जलाओगी क्या-
सहर की होटलो में बैठ कर कॉफी तो पी लिया करता हु।
मगर बो गांव की टापरी पर कुल्लड़ वाली चाय बहोत याद आती है-
क्या मौसम आया है बाहर बारिस की बूंदे गिर रही है।
और घर के अंदर माँ की हाथ की चाय उबाल रही है-