मेरे ख्वाब में, तेरी कसक कुछ यूं बाकी है,
सो के उठे तो नींद बाकी है।
रात के पहलू, तेरी आगोश में है,
सुबह उठे तो पूरी नींद बाकी है।-
Nickname Sony
📲 7860020631
रात के सफर का अंजाम यही है,
हर टूटे दिल की कहानी का अंजाम यही है।
बेअदब से कहेंगे,उसे बेवफा
आखिर में देख लेना,मोहब्बत का अंजाम यही है।-
उन्हें पता ही नही मेरे चाहतों के बारे में,
मैं जिस्म नहीं, दिल सवारने आया था...!!!!-
मुस्कुराते हुए चहरे पर ये कैसी उदासी छाई है
दर्द अपनो ने दिया या अपनी जान पराई है,
और उनके जिस्मों से लिपटी रही रुह मेरी
सांसे रोक ली है, वो मेरी
अब जान की नौबत आई है...!!!-
उसके माथे की बिंदी ऐसे ही रहने दो
आजाद है उसे आजाद रहने दो
उसकी चहरे की मायूसी बता रही,
दिल टूटा है, कांच की तरह....!!!-
अपने ही गली में हम बेगाने से नजर आए
टूटी सड़क के मुहाने नजर आए,
चले थे हम नंगे पांव गली में और,पैरो में उसके पाजेब नजर आए....-
Dear_zindgi
बारिश हो रही हैं, यादें और गहरी हो रही है...-
Dear_zindgi.
उलझनों से ज्यादा उलझी है ज़िंदगी की शामे...-