कयामत तक याद करोगे
किसी ने दिल लगाया था,
एक होने की उम्मीद भी नहीं थी
फिर भी पागलों की तरह तुम्हे चाहा था।-
Ravi Kumar
35 Followers · 27 Following
एक ही तो जिंदगी है खुल कर बर्बाद करो।
Joined 5 March 2020
15 DEC 2021 AT 6:03
15 DEC 2021 AT 5:54
तूने तो रुला के रख दिया ऐ- जिन्दगी
जा कर पुछ मेरी मां से,
कितने लाडले थे उनके हम!-
19 OCT 2021 AT 11:04
कर के बेचैन मुझे फिर मेरा हाल ना पूछा,
उसने नजरें फेर ली मैने भी सवाल ना पूछा !!-
16 OCT 2021 AT 20:08
सुनो,
हमे मत सताओ हम सताए हुवे है,
अकेले रहने का गम उठाए हुवे है,
यू खिलौना समझ कर, ना खेलो हमसे कोई
हम भी उसी भगवान के बनाए हुवे है।
😔😔😔-
9 OCT 2021 AT 20:53
तुम्हारा एक पल साथ, खरीदने के लिए
थोड़ी थोड़ी जिन्दगी रोज बेचते हैं हम।-
7 SEP 2021 AT 20:37
शायद उसने गलत सुन लिया मेरी
तारीफों को,
मैंने उससे कहा था वो गुस्से में अच्छी
लगती है, उदासी में नहीं !!😳😳😳-
21 JUL 2021 AT 22:32
एक सुबह होती थीं , जब भीड़ दवाखाने पर नहीं चाय के दूकानों पर होती थी
-