घने अंधेरे में मिल जाए रोशनी
आंखों की ऐसी आस हो तुम
हर बुरा वक्त अच्छा हो जाएगा
मन कहता है ऐसा विश्वास हो तुम
शब्दों में कहना मुश्किल है
लक्ष्मी बेटा कितने खास हो तुम....!!!-
प्यार खूबसूरती से नहीं
खूबसूरत तरीके से करो
वादे चांद तारे तोड़ लाने के नहीं
हर अच्छे बुरे वक्त में साथ निभाने के करो!!-
Khafa Huye The Yeh Soch Kar Ki Mana Lega...
Kise Khabar Thi Ki Woh Kahi Aur Dil Laga Lega.-
चल इजाज़त दी तुझे इन आँखों के रंगो में डूब जाने की..
फिर ये मत कहना कि हम ने रंगीली मोहब्बत नहीं की तुमसे..!!
💝 💝-
कुछ ऐसे पसंद है होली उनको😜
बात बात पर लाल पिली हो जाती है ।
Happy holi-
उसकी दोस्ती में
चाय जैसा दिमाग है मेरा,
उसे किसी और के साथ देखते ही खोलने लगता है !!-
ना तेरी ख्वाहिश बनना है, ना तेरी ज़रूरत..!!
मुझे तो बस तेरे सुकून की वजह बनना है....!!!!-
दर्द दुल्हन का किसी ने समझा ही नहीं!
सिसकियां खो गई शेहनाईयो की आवाज में!!-
रोज देखती हूं तुम्हें !
तुम्हें छूने का मन करता है
तुम्हें पढ़ने का मन करता है,
पर तुम्हारे पास जाते ही दिल घबराता है !
शाम जाती हूं कि इतना दूर कैसे हो गई,
लगता है कि यह भूल हो गई,
हिम्मत करके कभी पास भी जाऊं तुम्हारे,
लगता है तुम खुद मुझसे दूर हो गई,
क्या अजीब सा रिश्ता है यह,
किसी और से नहीं मेरे Books📚 से जुड़ा है यह !!!-
Tumse Faasla Rakhna Hi Theek Tha.....
Tumhare Qareeb Bahut Log The.-